You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अंडर-19 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान को धोकर भारत फ़ाइनल में
न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराते हुए फ़ाइनल में जगह बना ली है.
3 फ़रवरी, शनिवार को बे ओवल में खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.
क्राइस्टचर्च में खेले गए लगभग एकतरफ़ा मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 203 रनों से शिकस्त दी.
मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 273 रन बनाए और जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ़ 69 रनों पर सिमट गई.
भारतीय टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाने में शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाते हुए 94 गेंदों में 102 रनों की शानदार पारी खेली और टीम इंडिया ने 50 ओवर में 272 रन बनाए.
पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी ढही
इसके अलावा कप्तान शॉ ने 41, मनजोत कालरा ने 47 रन और अनुकूल राय ने 33 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान की तरफ़ से मोहम्मद मूसा ने चार, अरशद इक़बाल ने तीन और शाहीन शाह अफ़रीदी ने एक विकेट लिया.
273 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. अंत में टीम महज़ 69 रनों तक पहुंच सकी.
भारतीय टीम की तरफ़ से इशान पोरल ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने सिर्फ़ छह ओवर में 17 रन देकर चार विकेट चटकाए.
उनके अलावा शिवा सिंह, रियान पराग को दो-दो और अनुकूल, अभिषेक शर्मा को एक-एक विकेट मिले.
शॉ का भरोसा काम आया
भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने इस शानदार जीत के बाद कहा, ''मुझे लगता है कि ये ऑलराउंड प्रदर्शन है और हमने बढ़िया काम किया. हमारा प्लान सीधा सा था. कमज़ोर गेंदों का इंतज़ार करो और उन्हें बाउंड्री में बदलो.''
टीम इंडिया को ये वर्ल्ड कप जीतने के लिए अब कंगारू टीम से पार पाना होगा. टीम अच्छे फ़ॉर्म में है लेकिन न्यूज़ीलैंड के हालात ऑस्ट्रेलिया के मुफ़ीद हैं, ऐसे में फ़ाइनल की चुनौती आसान नहीं होगी.
शॉ ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया का सामना करना बड़ी चुनौती है. देखते हैं वो दिन कैसा रहता है.''
पाकिस्तानी कप्तान निराश
सेमीफ़ाइनल हारने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान हसन ख़ान ने मैच के बाद कहा, ''आधी पारी ख़त्म होने के बाद हमें लगा था कि ये पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी है लेकिन हमारे बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.''
उन्होंने कहा, ''अगर हमने मैच में मिले मौके भुनाए होते, तो नतीजा कुछ और हो सकता था. लेकिन चीज़ें हमारे मुताबिक नहीं हो सकीं.''
''उम्मीद थी कि बल्लेबाज़ अच्छे हाथ दिखाएंगे लेकिन हो न सका. गेंदबाज़ों ने पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया.''
गिल का बल्ला ख़ूब चला
शतकवीर शुभमन गिल सेमीफ़ाइनल में मैन ऑफ़ द मैच बने. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि मैं इस पारी को अपनी बेस्ट पारियों में रखूंगा.''
''पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बड़े मैच में आई ये पारी ख़ास है. मुझे लग रहा था कि 250-260 का स्कोर अच्छा रहेगा और हमारे तेज़ गेंदबाज़ मैच जीत सकते हैं.''
गिल ने कहा, ''क्रिकेट दरअसल अब ख़ुद को हालात के मुताबिक ढालने जैसा है. मैं भी आगे चलकर तीनों फ़ॉर्मेट खेलना चाहता हूं. फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलने को लेकर उत्साहित हूं.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)