कौन है आईपीएल का पहला नेपाली क्रिकेटर

आईपीएल नीलामी में ख़रीदे जाने वाले संदीप लामिछाने पहले नेपाली क्रिकेट खिलाड़ी बन गए हैं. हालिया, नीलामी में उन्हें 20 लाख रुपये में दिल्ली डेयरडेविल्स ने ख़रीदा है.

17 वर्षीय नेपाली खिलाड़ी को उनके बेस प्राइस पर ख़रीदा गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 2016 में हुए अंडर-19 विश्व कप में इस लेग स्पिनर ने सफल प्रदर्शन दिखाते हुए नेपाल को आठवें स्थान पर पहुंचाया था.

उस टूर्नामेंट में वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी थे. 17 की औसत और 4.67 इकॉनमी से उन्होंने छह पारियों में 14 विकेट लिए थे.

संदीप ने दो अभ्यास मैचों में पांच विकेट भी लिए थे और वह न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ नेपाल के पहले मैचा का हिस्सा थे जिसे उनकी टीम ने 32 रनों से जीता था.

माइकल क्लार्क ने पहचानी प्रतिभा

हालांकि, अगले ही मैच में आयरलैंड के ख़िलाफ़ एक सुनहरा क्षण उनका इंतज़ार कर रहा था जहां उन्होंने हैट-ट्रिक ली. जिसके बाद अंडर-19 विश्व कप में हैट-ट्रिक लेने वाले वह पांचवें गेंदबाज़ बने थे.

उनके पांच विकेट के कारण नेपाल ने आयरलैंड पर आठ विकेट की जीत दर्ज की थी और सातवें विश्व कप में दूसरी बार नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने में कामयाबी पाई.

संदीप के प्रदर्शन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का ध्यान खींचा और उन्होंने हॉन्गकॉन्ग टी-20 ब्लिटज़ की कॉलून कांटूंस में संदीप को अपने साथ खेलने के लिए चुना.

भात में भी रहे संदीप

बाद में क्लार्क ने इस लेग-स्पिनर को ऑस्ट्रेलिया में एनएसडब्ल्यू प्रीमियर क्रिकेट सीज़न की अपनी टीम वेस्टर्न सबअर्ब्स के साथ खेलने के लिए आमंत्रित किया.

नेपाल के स्यांग्जा में पैदा हुए संदीप ने भारत में दो से तीन साल बिताए हैं क्योंकि उनके पिता भारतीय रेलवे में काम किया करते थे.

भारत में रहने के दौरान संदीप को सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे भारतीय क्रिकेटर से मिलने का भी मौका मिला. साथ ही वह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न से प्रभावित थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)