टी-20 टीम में रैना की वापसी, युवराज नहीं चुने गए

दक्षिण अफ़्रीका के साथ खेले जाने वाले तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सुरेश रैना की वापसी हुई है, जबकि युवराज जगह पाने में कामयाब नहीं हो सके.

तीन टी-20 मैचों की यह सिरीज़ अगले महीने 18 फ़रवरी से शुरू होगी.

रैना टी-20 मैचों में तकरीबन साल भर बाद वापसी कर रहे हैं. 31 बरस के रैना ने अपना आख़िरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 1 फ़रवरी 2017 को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला था.

पिछले कुछ समय से रैना की फ़िटनेस को लेकर कई सवाल उठे थे, लेकिन हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन से उन्होंने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और टीम में जगह पक्की की.

टी20 मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर भी स्‍थान बनाने में सफल रहे हैं.

जयदेव को आज ही आईपीएल की नीलामी में राजस्‍थान रायल्‍स ने साढ़े 11 करोड़ रुपये में खरीदा है.

तीन टी-20 मैचों की इस सिरीज़ का पहला मैच जोहानिसबर्ग में, दूसरा सेंचुरियन में 21 फरवरी को और आख़िरी मुक़ाबला केपटाउन में 24 फ़रवरी को खेला जाएगा.

टी-20 टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)