भारत-ऑस्ट्रेलिया: कोलकाता वनडे का लाइव स्कोरकार्ड

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Reuters

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सिरीज़ का दूसरा मैच कोलकाता को ईडेन गार्डेन में शुरू होने वाला है.

भारत ने इस मुक़ाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया है.

ये ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ के करियर का 100वां वनडे मुक़ाबला है.

इससे पहले सिरीज़ के पहले वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया था.

कोलकाता वनडे के लिए भारत ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव किए गए हैं.

भारतः रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वॉर्नर, हिल्टन कार्टराइट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एस्टेन एगर, पैट कमिंस, नाथन-कुल्टर नाइल और केन रिचर्डसन.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)