टीम इंडिया के मैच से ज़्यादा महंगा है एक IPL मुक़ाबला

आईपीएल मैच

इमेज स्रोत, Getty Images

स्टार इंडिया ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारण अधिकार रिकॉर्ड 16,347.50 करोड़ रुपये में अगले पांच साल के लिए ख़रीद लिए हैं.

2018 से 2022 तक आईपीएल मैचों के प्रसारण का अधिकार स्टार के पास होगा. फिलहाल प्रशासनिक दुश्वारियों से जूझ रही बीसीसीआई की झोली इस भारी भरकम डील से भर गई है.

2008 में आईपीएल के प्रसारण अधिकार सोनी ने दस साल के लिए 8200 करोड़ रुपये में ख़रीदे थे. अब लगभग इसकी दोगुनी रकम में इसके आधे वक़्त के प्रसारण अधिकार बिके हैं.

टीम इंडिया के मैच से होती है 43 करोड़ की आमदनी

प्रसारण अधिकार

अगर भारतीय क्रिकेट टीम के अंतरराष्ट्रीय मैचों से तुलना करें तो आईपीएल के मैच बीसीसीआई के लिए कहीं ज़्यादा कमाऊ हो गए हैं.

नई प्रसारण डील के बाद आईपीएल के हर मैच पर बीसीसीआई को करीब 55 करोड़ रुपये की कमाई होगी, जबकि भारत के एक अंतरराष्ट्रीय मैच के प्रसारण पर उसे अभी 43 करोड़ रुपये मिलते हैं.

2012 में स्टार ने भारत के अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रसारण अधिकार 2012 से 2018 तक के लिए 3851 करोड़ रुपये में ख़रीदे थे. इस लिहाज़ से प्रत्येक मैच 43 करोड़ रुपये का पड़ा.

ऐसे आसार जताए जा रहे हैं कि भारत में आईपीएल मैचों का लाइव प्रसारण स्टार इंडिया का डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉट स्टार भी करेगा.

हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों के प्रसारण अधिकारों पर अगले साल नई डील होनी है और क्रिकेट के बढ़ते बाज़ार को देखते हुए बीसीसीआई के हाथ एक और धमाकेदार डील लग सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)