धोनी का वनडे क्रिकेट में अनोखा शतक

महेद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे क्रिकेट में एक अनोखा शतक बनाया है.

श्रीलंका के ख़िलाफ़ कोलंबो वनडे में माही ने 100 स्ंटपिंग के आंकड़े को छू लिया. ऐसा करने वाले धोनी दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं.

धोनी ने ये कीर्तिमान 301 मैचों में हासिल किया.

महेद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

श्रीलंकाई पारी के 45वें ओवर की अंतिम गेंद पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर धोनी ने अकिला धनंजय को स्टंप आउट किया.

धनंजय 4 रन बनाकर आउट हुए. इस मैच में धोनी ने कुल चार शिकार किए.

इसमें उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज का कैच और वानिंदु हसरंगा का रन आउट शामिल है.

महेद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

नंबर 1 विकेटकीपर हैं धोनी

स्टंपिंग के मामले में धोनी से पीछे श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर कुमार संगकारा हैं.

संगाकारा ने 404 वनडे मैचों में 99 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया था. विकेट के पीछे धोनी हमेशा ही काफी तेज़ रहे हैं.

वर्तमान में खेल रहे विकेटकीपरों में सबसे ज्यादा शिकार धोनी के नाम दर्ज हैं.

धोनी ने अभी तक कुल 383 खिलाड़ियों को आउट किया है. इसमें 283 कैच और 100 स्टंपिंग शामिल हैं.

वहीं 90 टेस्ट में उन्होंने 294 जबकि 77 टी20 मैचों में 66 खिलाड़ियों को आउट किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.