जडेजा-यादव के फ्लॉप शो में गुम धवन-धोनी की धमक

इमेज स्रोत, Getty Images
श्रीलंका के ख़िलाफ गुरुवार को हुए मैच में हार ने डिफेंडिंग चैंपियन भारत के चैंपियन्स ट्रॉफ़ी सेमी फ़ाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल कर दी है.
श्रीलंका ने वनडे में पहली बार 322 रन का लक्ष्य हासिल कर भारत को सात विकेट से मात दी और सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरक़रार रखी हैं.
भारत के रविवार को दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ होने वाले मैच की अहमियत क्वार्टर फ़ाइनल जैसी हो गई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कमजोर कड़ी
श्रीलंका के ख़िलाफ गेंदबाज़ी टीम इंडिया की कमजोर कड़ी साबित हुई.
वार्म अप मैच और पाकिस्तान के ख़िलाफ मैच में रंग जमाने वाले भारतीय गेंदबाज़ ओवल में पूरी तरह बेअसर साबित हुए.
शिखर धवन (125), रोहित शर्मा (78) और महेंद्र सिंह धोनी (63) ने बल्ले से जो कमाल दिखाया था गेंदबाज़ों के फ्लॉप शो ने उस पर पानी फेर दिया.
बल्लेबाज़ों की मददगार पिच पर भारतीय गेंदबाज़ों को कुछ खास करने की ज़रूरत थी लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज़ बेहतर रणनीति के साथ आए और भारतीय गेंदबाज़ों के पास उनका कोई जवाब नहीं था.
गेंदबाज़ों की नाकामी ने कप्तान विराट कोहली के मनोबल पर किस कदर असर डाला इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि कोहली को खुद गेंदबाज़ी के लिए आना पड़ा.
कोहली ने मैच में कुल सात गेंदबाज़ आजमाए. सात गेंदबाज़ मिलकर सिर्फ़ एक विकेट ले सके. श्रीलंका के दो बल्लेबाज़ रन आउट हुए.
मैच के बाद तीन प्रमुख गेंदबाज़ों के प्रदर्शन और कोहली की कप्तानी को निराशाजनक बताया जा रहा है.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY
जडेजा का जादू गुम
बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा श्रीलंका के बल्लेबाज़ों के सामने पूरी तरह पस्त दिखे. उन्होंने छह ओवरों में 8.66 की दर से 52 रन लुटा दिए और कोई विकेट नहीं ले सके.
उनकी गेंदों पर श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने 12 चौके और एक छक्का जमाया.
जडेजा से कोटे के 10 ओवर भी पूरे नहीं कराए गए.

इमेज स्रोत, Reuters
नहीं चले हार्दिक
पाकिस्तान के ख़िलाफ रंग जमाने वाले हार्दिक पांड्या श्रीलंका के ख़िलाफ बेअसर रहे. उनके बल्ले से सिर्फ नौ रन निकले तो गेंदबाज़ी में भी उनकी धार गुम रही.
हार्दिक ने सात ओवरों में 51 रन दे दिए और कोई विकेट नहीं ले सके.
उन्होंने अपनी गेंद पर कुसल मेंडिस का कैच भी छोड़ा. उस वक्त मेंडिस 24 रन पर थे और श्रीलंका का स्कोर था 70 रन.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY
बेअसर उमेश
तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव भी कोई कमाल नहीं दिखा सके. पाकिस्तान के ख़िलाफ सिर्फ 30 रन देकर तीन विकेट लेने वाले उमेश श्रीलंका के खिलाफ विकेट के लिए तरस गए.
उमेश ने 9.4 ओवरों में 67 रन दिए. यानी हर ओवर में करीब सात रन खर्च किए.

इमेज स्रोत, Reuters
कोहली का उड़ा रंग
कप्तान विराट कोहली टीम के मुख्य गेंदबाज़ों के मुक़ाबले किफायती रहे. उन्होंने तीन ओवरों में 17 रन ही खर्च किए लेकिन बल्ले से वो कोई कमाल नहीं दिखा रहे.
कोहली पांच गेंद तक क्रीज पर रुके और बिना खाता खोले आउट हो गए.
कोहली का टीम में आर अश्विन को जगह नहीं देना भी सवालों के घेरे में रहा.
श्रीलंका के बल्लेबाज़ जिस वक्त भारतीय गेंदबाज़ों की ख़बर ले रहे थे तब अश्विन की कमी का जिक्र बार-बार हो रहा था.

इमेज स्रोत, PA
भरोसेमंद भुवनेश्वर
भारतीय गेंदबाज़ों में भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन सबसे उम्दा रहा.
उन्होंने 10 ओवरों में 54 रन देकर एक विकेट लिया. भुवनेश्वर ने कुसल मेंडिस को रनआउट भी किया.
जसप्रीत बुमराह कोई विकेट नहीं ले सके लेकिन वो किफायती रहे. उन्होंने 10 ओवर में 52 रन दिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












