आज जीते तो और बड़ा होगा कोहली का कद

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को बेंगलुरु में तीन टी-20 मैचो की सिरीज़ का तीसरा और निर्णायक मैच खेला जाएगा. कानपुर में इंग्लैंड ने भारत को पहले मैच में बेहद आसानी से सात विकेट से मात दी थी.
इसके बाद नागपुर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने बेहद रोमांचक अंदाज़ में इंग्लैंड को पांच रन से हराया.
अब इस सिरीज़ में नई जान आ गई है. अगर भारत ने बेंगलुरु में जीत हासिल की तो विराट कोहली पहले तो टेस्ट सिरीज़, एकदिवसीय सिरीज़ और उसके बाद टी-20 सिरीज़ भी जीतने में कामयाब हो जाएंगे.

इमेज स्रोत, AFP
दूसरी तरफ इंग्लैंड ने भी जैसे टक्कर देने के लिए कमर कस ली है. वह वापस लौटने से पहले कम से कम टी-20 सिरीज़ ज़रूर जीतना चाहेगी.
पिछले मैच में अनुभवी आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह ने बेहद सधी गेंदबाज़ी कर भारत को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई. जसप्रीत बुमराह ने आखिरी ओवर में जो रूट और जोस बटलर को आउट कर भारत को गले में अटकी सांस से निजात दिलाई.
वहीं सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल का रूठा बल्ला भी चला. उन्होंने केवल 47 गेंदो पर 71 बनाकर भारत को जैसे-तैसे 144 रन तक पहुंचने में मदद की.
युवराज सिंह तो मोइन अली की गेंदो पर संघर्ष करते दिखे. विराट कोहली और सुरेश रैना गेंद उड़ाने की कोशिश में आसान कैच दे बैठे.
मनीष पांडे ने 30 रन बनाकर मध्यम क्रम को संभाला. अब बेंगलुरु में भारत का दारोमदार कप्तान विराट कोहली पर रहेगा.
अभी तक तो सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में वह जमे नहीं है, लेकिन बेंगलुरु में तो उनका जलवा रहा है. आईपीएल में वहां उन्होंने बड़ी पारियां खेली हैं.

इमेज स्रोत, AFP
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन पिछले मैच में अंपायरों के निर्णय से नाराज़ थे. ख़ैर, यह तो खेल का हिस्सा है, लेकिन वह ज़बर्दस्त फॉर्म में हैं.
पिछले मैच में भले ही वह केवल 17 रन बना सके, लेकिन इससे पहले वह पहले टी-20 मैच में 51 रनो की ज़ोरदार पारी खेल चुके हैं.
जो रूट के अलावा जेसन रोय और जोस बटलर, बेन स्टोक्स एक बार जमने के बाद लम्बी पारी खेलने में माहिर हैं. बेंगलुरु का विकेट रनों से भरपूर है.
वहां जमकर चौक्के-छक्कों की बरसात होती है. इसके अलावा नज़दीकी बाउंड्री लाइन गेंदबाज़ों के लिए समस्या बनती है.
गेंदबाज़ी में दोनों टीमों के पास संतुलन है. इसके बावजूद गेंदबाज़ ही मैच में निर्णायक भी साबित होंगे.

इमेज स्रोत, AFP
इंग्लैंड के मोइन अली और आदिल रशीद ने पिछले मैच में क़िफायती गेंदबाज़ी की, लेकिन नागपुर में विकेट पर गेंद नीची रही थी.
विराट कोहली तो ख़ैर अपने गेंदबाज़ो से संतुष्ट होंगे ही, लेकिन वह उनके नो बॉल करने से थोड़ा नाराज़ भी हैं. अब देखना है कि बेंगलुरु के सपाट विकेट पर कौन जीत की कहानी लिखकर सिरीज़ अपने नाम करता है.














