सोशल मीडिया: 'भारत में क्रिकेट अब इतिहास बन जाएगा'

इमेज स्रोत, Getty Images
सुप्रीम कोर्ट ने चार लोगों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का प्रशासक नियुक्त किया है.
इनमें भारत के पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय और इतिहासकार रामचंद्र गुहा भी शामिल हैं.
ये ख़बर आने के बाद से ही बीसीसीआई और रामचंद्र गुहा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, @rameshsrivats
रमेश श्रीवत्स ने अपने मज़ाकिया अंदाज़ में ट्वीट किया, "सुप्रीम कोर्ट बीसीसीआई को ज़िम्मेदार बनाने के लिए ऐतिहासिक फ़ैसला देना चाहता था इसलिए उन्होंने एक इतिहासकार और अकाउंटेंट को प्रशासक बना दिया."
परेश रावल फ़ैन (@Babu_Bhaiyaa) ने ट्वीट किया, "सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई में रामचंद्र गुहा को नियुक्त किया? ये हो क्या रहा है. वो क्या करेंगे? क्रिकेट आफ़्टर गांधी या नेहरू ने कैसे क्रिकेट को क्रिएट किया?"
स्कॉची (@scotchism) ने ट्वीट किया, "कोहलीः हमने मैच जीत लिया. बीसीसीआई प्रशासक विनोद राय: आप ये मैच 49 ओवर शेष रहते जीत सकते थे. ये 'नोशनल लॉस' है."

इमेज स्रोत, @Babu_Bhaiyya
राबीज़ (@Ra_Bies) ने ट्वीट किया, "रामचंद्र गुहा बीसीसीआई को देखेंगे, सूत्रों के मुताबिक अब क्रिकेट मैच हिस्ट्री चैनल पर दिखाए जाएंगे."
एसजी (@shrinivassg) ने ट्वीट किया, "विनोद राय बीसीसीआई के प्रशासक होंगे. अब हर मैच के बाद जांच होगी की 50 ओवर में 1800 रन क्यों नहीं बने जिसकी वजह से नुक़सान हुआ.

इमेज स्रोत, Getty Images
स्मिता बरुआ (@smitabarooah) ने सवाल उठाया, "क्या ये मज़ाक है? राम गुहा बीसीसीआई में? कम से कम विनोद राय को हिसाब रखना आता है. गुहा की योग्यता क्या है? ये किसी कमेंटेटर को टीम में स्थान देने जैसा है."
द बैड डॉक्टर (@DOCTORATLARGE) ने ट्वीट किया, "रामचंद्र गुहा बीसीसीआई चलाएंगे? लग रहा है अब भारत में क्रिकेट इतिहास बन जाएगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












