तस्वीरों में: ऐसे जीते विराट के वीर

जीत के बाद कोहली

इमेज स्रोत, Reuters

महाराष्ट्र के पुणे में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड के पहले एक दिवसीय मैच में मेज़बान भारत ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड के 351 रन के लक्ष्य को भारत ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

कोहली और जाधव

इमेज स्रोत, AP

एक बार को लगा कि भारत के लिए यह बड़ा स्कोर है जिसके पीछा करना आसान नहीं होगा, लेकिन विराट कोहली के शानदार शतक से मैच में भारत की वापसी हुई.

100 रन पूरे होने पर केदार जाधव और कोहली हाथ मिलाते हुए.

कोहली और केदार जाधव के रन पर क्रिस वोक्स कुछ ज़्यादा ही परेशान दिखे

इमेज स्रोत, Reuters

इस तस्वीर में कोहली और केदार जाधव की बल्लेबाज़ी पर क्रिस वोक्स कुछ ज़्यादा ही परेशान दिख रहे हैं.

शतक लगाने के बाद कोहली

इमेज स्रोत, AP

स्टोक्स की गेंद पर 105 गेंदों पर 122 रन बना कर कोहली वापिस पवेलियन लौटे. उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए.

केदार जाधव

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, केदार जाधव

केदार जाधव ने 76 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से धुंआदार 120 रन बनाए. जेक बॉल की गेंद पर उन्हें स्टोक्स ने लपक लिया.

इंग्लैंड की टीम

इमेज स्रोत, AP

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लेने के बाद इंग्लैंड की टीम नाच उठी. जेक बॉल की गेंद पर धोनी केवल 6 रन बनाकर विली को कैच दे बैठे.

युवराज सिंह के आउट होने की अपील करती इंग्लैंड की टीम

इमेज स्रोत, Reuters

युवराज सिंह के आउट होने की अपील कर रहे हैं इंग्लैंड की टीम के कप्तान इयन मॉर्गन और बेन स्टोक्स. युवराज 12 गेंदों पर 15 रन बना कर आउट हो गए.

शिखर धवन आउट हुए

इमेज स्रोत, Reuters

शिखर धवन मात्र 1 रन बना कर लौट गए. डेविड विली की गेंद पर उनका कैच मोइन अली ने लिया.

जसप्रित बुमरा

इमेज स्रोत, Reuters

इस तस्वीर में बाउंट्री वॉल पार करती गेंद को रोकने की कशिश कर रहे हैं जसप्रीत बुमरा.

बेन स्टोक्स

इमेज स्रोत, Reuters

इंग्लैंड की 350 रनों की पारी में 26 चौके और 11 छक्के लगे. सबसे अधिक 5 छक्के लगाए स्टोक्स ने.

जो रूट

इमेज स्रोत, Reuters

जो रूट ने 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाए.

जो रूट

इमेज स्रोत, AP

जो रूट का कैच लपकने के लिए कोहली ने हार्दिक पांड्या को गले लगा लिया. जो रूट बुमरा की गेंद पर कैच आउट हो गए.

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, AP

जैसन रॉय को विकेट कीपर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्टंप आउट किया.

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, AP

इंग्लैंड के कप्तान ईयन मॉर्गन के विकट की अपील करते हुए हार्दिक पांड्या. पांड्या की गेंद पर मॉर्गन को धोनी ने लपका.

भारतीय टीम

इमेज स्रोत, AP

एलेक्स हेल्स के आउट होने पर भारतीय टीम में खुशी की लहर दौड़ गई. बुमरा ने उन्हें 9 रनों पर रन आउट किया.

जेसन रॉय

इमेज स्रोत, Reuters

मैच में इंग्लैंड की तरफ से पहले मैदान पर उतरे जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स.

जेसन ने 12 चौकों की मदद से 61 गेंदों में कुल 73 रन बनाए. को रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)