खेल के दौरान खिलाड़ी की आंख बाहर निकल आई

इमेज स्रोत, Getty Images
न्यूज़ीलैंड की मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार बास्केटबॉल खिलाड़ी अकिल मिचेल की आंख खेल के दौरान बाहर निकल आई और वे दर्द से कराहते हुए ज़मीन पर गिर पड़े.
यह हादसा गुरुवार को ऑकलैंड में चल रहे एक मैच के दौरान हुआ जिसमें मिचेल ऑस्ट्रेलियन नेशनल बास्केटबॉल लीग में न्यूज़ीलैंड ब्रेकर्स की ओर से खेल रहे थे.
विरोधी टीम के एक खिलाड़ी की एक उंगली ग़लती से मिचेल की बाईं आंख में लगी और उनकी आंख एकदम बाहर निकल आई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
मिचेल ने न्यूज़ीलैंड के रेडियो स्पोर्ट को बताया, "मैंने अपनी हथेली आंख पर रखी और मुझे लगा मेरी आंख मेरे चेहरे के बगल में है. मैं अभी भी इस आंख से देख पा रहा था."
उन्होंने कहा, "मुझे याद है मैं सोच रहा था.... यह बुरा हुआ. लेकिन फिर मुझे लगा कि आंख अपनी जगह पर नहीं है और मैं घबरा गया."
24 साल के मिचेल बताते हैं कि उन्हें याद है कि उनके साथी खिलाड़ी घबरा गए और उन्होंने समझा कि उनकी आंख की रोशनी चली गई और उनका करियर भी ख़त्म हो गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
मिचेल ने आगे बताया, "जब मैं एंबुलेंस में था, मुझे दर्द की दवा दी गई. मुझे लगा कि मेरी आंख वापस अपनी जगह चली गई. मुझे बड़ा अजीब महसूस हुआ.
वो कहते हैं, "थोड़ा अजीब है लेकिन अच्छा लगता है जब आप दोबारा पलक झपक सकते हैं."

गुरूवार को अस्पताल से घर लौटे मिचेल ने ट्विटर पर लिखा कि वो ठीक हैं और देख सकते हैं."
उन्हें उम्मीद है कि वे पूरी तरह ठीक हो जाएंगे और जल्द ही खेलने लगेंगे.












