तोड़ी गई स्टार फ़ुटबॉलर मेसी की प्रतिमा

इमेज स्रोत, Reuters
अर्जेंटीना के फ़ुटबॉल स्टार लायोनेल मेसी की प्रतिमा के साथ ब्यूनस आयर्स में तोड़फोड़ की गई है.
कांसे की ये प्रतिमा का पिछले साल जून में अनावरण किया गया था.
प्रतिमा को दो हिस्सों में तोड़ा गया है और उसके धड़, हाथ और सिर को अलग कर दिया गया है.
प्रतिमा को तोड़ने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है.

इमेज स्रोत, Reuters
अधिकारियों का कहना है कि प्रतिमा को उसकी सही शक्ल देने का काम शुरू किया जा चुका है.
मेसी की ये प्रतिमा तब बनाई गई थी जब उन्होंने राष्ट्रीय टीम से संन्यास की घोषणा की थी. हालांकि इस फ़ैसले को बाद में उन्होंने बदल दिया था.
मेसी की प्रतिमा ब्यूनस आयर्स की ग्लोरी स्ट्रीट पर लगाई गई थी जहां अर्जेंटीना के दूसरे मशहूर खिलाड़ियों की प्रतिमा भी मौजूद है.
इनमें टेनिस खिलाड़ी गैब्रिएला सबातिनी और बास्केटबॉल खिलाड़ी मैनुएल जिनोबिली की प्रतिमा शामिल है.
इस इलाके में लगी प्रतिमाएं पहले भी चोरों और बदमाशों के निशाने पर रही हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












