एंडी मरे बने नंबर एक टेनिस खिलाड़ी

एंडी मरे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे. (फ़ाइल फ़ोटो)

नोवाक जोकोविच को पीछे छोड़ते हुए ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे विश्व रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

शनिवार को कनाडा के टेनिस ख़िलाड़ी मिलोस राओनिक और एंडी मरे के बीच पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला जाना था. लेकिन चोटिल राओनिक ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया.

एंडी मरे

इमेज स्रोत, Twitter

राओनिक ने बताया, "शनिवार सुबह बिस्तर से उठने में मुझे काफ़ी तकलीफ हुई. इसके बाद मैंने चेकअप करवाया और पता चला कि मैं खेलने की हालत में बिल्कुल भी नहीं हूं."

वहीं जोकोविच क्वॉर्टर फ़ाइनल में क्रोएशिया के मारिन चिलिच से हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

29 साल के एंडी मरे सबसे उम्रदराज़ ब्रिटिश ख़िलाड़ी हैं, जिन्हें विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल हुआ है. रविवार को मरे सीधे फाइनल मुक़ाबले में जॉन इज़नर से भिडेंगे.

Judy Murray

इमेज स्रोत, Twitter

इस मौके पर एंडी मरे की मां जूडी मरे ने ट्वीट के जरिए एक तस्वीर भी साझा की.