सोशल: क्यों हंस रहे हैं पाकिस्तानी उच्चायुक्त पर लोग?

कार्यक्रम

इमेज स्रोत, DAILY MOTION

इमेज कैप्शन, लंदन के कार्यक्रम में स्टेज पर बोलते पाकिस्तानी उच्चायुक्त

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, ब्रिटेन में हुई एक घटना पर लंदन में तैनात पाकिस्तानी उच्चायुक्त को व्यक्तिगत तौर पर जवाब देने के लिए कहा गया है.

लेकिन वह क्या घटना है जिसके कारण यह नौबत आई है? ऐसे सवाल अब भी कई लोग सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर पूछ रहे हैं.

इस सिलसिले में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज़ भी जारी की जिसमें कहा गया कि लंदन में तैनात पाकिस्तानी उच्चायुक्त साहिबज़ादा अहमद ख़ान के साथ एक कार्यक्रम में हुई घटना के बाद विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने उच्चायुक्त से जवाब देने को कहा है.

हालांकि, इस पूरी प्रेस रिलीज़ में यह साफ़ नहीं है कि उन्हें किस वजह से तलब किया गया है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में सिर्फ़ इतना इशारा किया गया है, "हमें इस घटना की ख़बर इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के ज़रिए मिली है."

प्रेस रिलीज़

इमेज स्रोत, http://www.mofa.gov.pk

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रेस रिलीज़

विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि उच्चायुक्त को एक वीडियो के आधार पर तलब किया गया है जो लंदन में एक फ़िल्म पुरस्कार समारोह का है जिसमें उच्चायुक्त साहिबज़ादा मौजूद थे.

गुरुवार को विदेश मंत्रालय की हुई प्रेस ब्रीफ़िंग में प्रवक्ता मोहम्मद फ़ैसल ने कहा कि ब्रिटेन में पाकिस्तानी उच्चायुक्त के एक कार्यक्रम की घटना का विदेश मंत्री ने सख़्त नोटिस लिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त को बुलाकर उनसे लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है.

इसके बाद सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चाएं गर्म हैं. पत्रकार असद हाशमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "ब्रिटेन में तैनात पाकिस्तानी उच्चायुक्त को लंदन में हुए एक कार्यक्रम की घटना के बाद इस्लामाबाद तलब किया गया है, लेकिन आज के अख़बार उस घटना के बारे में न ही बता रहे हैं और न ही घटना के वीडियो का लिंक दे रहे हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

इस ट्वीट के जवाब में एक और पत्रकार नादिर हसन ने 11 सितंबर की घटना का वीडियो शेयर किया जो कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त साहिबज़ादा अहमद ख़ान ने लंदन में हुए समारोह में भाषण दिया था.

तक़रीबन चार मिनट के वीडियो में उच्चायुक्त स्टेज पर खड़े होकर मेहमानों का स्वागत करते हुए देखे जा सकते हैं. वह पाकिस्तान के मशहूर फ़िल्म स्टार्स से बात कर रहे हैं और उनकी ज़बान लड़खड़ा रही है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

जब वह स्टेज पर बोलते हैं तो उनका उच्चारण ख़राब हो जाता है और स्टेज पर खड़े दूसरे फ़िल्म स्टार्स उनकी बातों से थोड़ी दूरी बनाते दिखते हैं.

वह वीडियो में पूछते हैं, "फ़रहान को बुला लूं? पाकिस्तानी राजदूत महविश को बुला लूं? ज़ोर से तालियां बजाइये."

वह इसी दौरान स्टेज पर प्रसिद्ध अभिनेता जावेद शेख़ से पूछते हैं कि वह क्या डाइट लेते हैं.

bbchindi.com

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)