पाकिस्तान: विशेष विमान में यात्रा नहीं करेंगे प्रधानमंत्री इमरान ख़ान

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, Reuters

सरकारी स्तर पर फिजूलखर्ची और दिखावे पर रोक लगाने की लगातार हिमायत करते रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस दिशा में क़दम उठाने शुरू कर दिए हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने फ़ैसला किया है कि अब से विदेशी और घरेलू यात्राओं के लिए विशेष विमान का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

पाकिस्तान की नई सरकार ने नेताओं, मंत्रियों, जज़ों और सरकारी अधिकारियों के विमान के पहले दर्ज़े (फर्स्ट क्लास) में यात्रा करने पर भी रोक लगा दी है. इस सूची में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी शामिल किया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी के हवाले से बताया है, "ये फ़ैसला किया गया है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत सभी आला सरकारी अधिकारी, मुख्य न्यायाधीश, सीनेट के चेयरमैन, नेशनल असेंबली के स्पीकर और मुख्यमंत्री क्लब/बिज़नेस क्लास में यात्रा करेंगे."

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है. पाकिस्तानी मुद्रा की साख लगातार कमज़ोर हो रही है और देश पर कर्ज़ बढ़ता जा रहा है. आर्थिक स्थिति को सुधारना नई सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा है.

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

ख़र्च में कटौती

पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद देश के नाम पहले संबोधन में ही इमरान ख़ान ने सरकारी ख़र्चों में कटौती के संकेत दिए थे.

इमरान ख़ान ने कहा था, "सरकार में सादगी होगी. यहां के चुने हुए नेता ख़ुद पर पैसा ख़र्च करते हैं. टैक्स देने वाले लोगों के पैसे बेदर्दी से ख़र्च किए जाते हैं. देश के टैक्स के पैसे की मैं हिफ़ाज़त करूंगा."

सूचना मंत्री चौधरी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख को पहले भी विमान के पहले दर्ज़े में यात्रा की अनुमति नहीं थी और वो हमेशा बिज़नेस क्लास में ही यात्रा करते थे.

Presentational grey line
इमरान ख़ान का पोस्टर

इमेज स्रोत, Reuters

पाकिस्तान की कैबिनेट ने ये फ़ैसला भी किया है कि अब से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और दूसरे अधिकारी के विवेकाधीन कोटे धन नहीं दे पाएंगे.

सूचना मंत्री चौधरी ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने इस कोटे से एक साल में 51 अरब रुपये का इस्तेमाल किया था.

चुनाव जीतने के बाद इमरान ख़ान ने ये भी कहा था कि वो एक छोटे से घर में रहेंगे और पाकिस्तान की आर्थिक चुनौतियों को देखते हुए सरकार के हालात को ठीक करेंगे.

Presentational grey line

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)