रमज़ान में फ़ातिमा की बिकनी फ़ोटो पर बवाल

इमेज स्रोत, @fatimasanashaikh
बॉलीवुड अभिनेत्री फ़ातिमा सना शेख रमज़ान के महीने में स्विमसूट में तस्वीरें पोस्ट करके 'धर्म का पाठ' पढ़ाने वालों के निशाने पर आ गई हैं.
फ़ातिमा सना शेख ने मालदीव के बीच पर स्विमसूट पहनकर लकड़ी की कुर्सी पर बैठे हुए एक फ़ोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
इस तस्वीर को यूं तो 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने पसंद किया है, लेकिन बहुत से ऐसे भी हैं जो फ़ातिमा को रमज़ान के महीने में ऐसी तस्वीर न पोस्ट करने की सलाह दे रहे हैं.
हाल ही में 'दंगल' फ़िल्म में दिखी फ़ातिमा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए शमा सिद्दीकी ने लिखा, "अस्तगफ़िरुल्लाह रमज़ान में..."
मोहम्मद शोबी ने लिखा, "फ़ातिमा तुम पर शर्म आती है. कम से कम तुम्हें रमज़ान का तो सोचना चाहिए."
निराशा
समीर ने लिखा, "रमज़ान के महीने में आपके जैसी महान अभिनेत्री को ऐसी पोस्ट नहीं करनी चाहिए. निराश हूं."
फ़ुरकना शेख़ ने लिखा, "प्लीज़ आप रमज़ान के महीने का ख़्याल रखिए. ये मेरी आपसे गुज़ारिश है."
इज़्ज़त अहमद ने लिखा, "बहुत बुरा किया फ़ातिमा"

इमेज स्रोत, @FATIMASANASHAIKH
बदनामी
शब्बीर ने लिखा, "बशर्म, अपना नाम ही बदल लो, मुसलमानों का नाम बदनाम किया है. बहुत बुरा किया."
बहुत से लोगों ने फ़ातिमा का समर्थन भी किया. मोहम्मद ज़ैन ने लिखा, "यदि आप जैसे मूर्ख ट्रॉल्स को ये तस्वीर पसंद नहीं है तो आप इसे देख ही क्यों रहे हैं. वो जो भी पहन रही हैं उसका आप पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. इसलिए शांत हो जाओ असहिष्णु लोगों."
तर्कश्या ने लिखा, "सभी नफ़रत करने वाले लोग जो फ़ातिमा को ट्रॉल कर रहे हैं वो उन्हें अनफ़ॉलो करें और यहां से चले जाएं."
चेतन सिंह ने लिखा, "नग्नता आपके दिमाग़ में है. वो अभिनेत्री हैं और धर्म से ऊपर हैं. कर्म ही ईश्वर की पूजा है. क्या आपने स्कूल में कुछ नहीं सीखा. फ़ातिमा, आपका जो दिल है वो करिए, इनकी बकवास मत सुनिए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













