ट्विटर पर एक्टर सुशांत सिंह ने फिर जोड़ा अपना सरनेम राजपूत

एक्टर सुशांत सिंह का सरनेम राजपूत लौट आया है.

संजय लीला भंसाली के साथ 'पद्मावती' फिल्म में करणी सेना के मारपीट करने के बाद सुशांत सिंह ने ट्विटर पर अपना सरनेम 'राजपूत' हटा दिया था.

सरनेम हटाने पर कुछ लोगों ने सुशांत सिंह को ट्विटर पर ट्रोल भी किया. लेकिन अब दो दिन बाद मंगलवार को सुशांत सिंह का सरनेम ट्विटर पर लौट आया है.

कुछ लोगों ने इसके बाद ट्वीटर पर कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं दीं.

@Kelawalababa ने लिखा, ''अबकी बारी राजपूत लिखने में तकलीफ तो नहीं हुई नाम के साथ?''

आशीष खरे ने ट्वीट किया, ''कमिटमेंट करके पीछे हट गए. क्या कोई बताएगा यही राजपूत के लक्षण हैं?''

बता दें कि सुशांत ने फिल्म पद्मावती के सेट पर भंसाली के साथ हुई मारपीट के बाद ट्वीट कर सरनेम हटाने की बात कही थी.

सुशांत ने तब कहा था, ''जब तक हम अपने सरनेम से मोहग्रस्त रहेंगे तब तक हमें भुगतना होगा. अगर आप में हिम्मत है तो आप पहले नाम से ख़ुद को सामने रखें.''

हालांकि जब लोगों ने सुशांत को ट्रोल किया तो वो बोले, ''मैंने अपना सरनेम नहीं बदला है. तुम अगर बहादुरी दिखाओगे तो मैं तुमसे 10 गुणा ज्यादा राजपूत हूं. मैं कायरतापूर्ण हरकत के ख़िलाफ़ हूं.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)