ट्विटर पर एक्टर सुशांत सिंह ने फिर जोड़ा अपना सरनेम राजपूत

सुशांत सिंह

इमेज स्रोत, AFP

एक्टर सुशांत सिंह का सरनेम राजपूत लौट आया है.

संजय लीला भंसाली के साथ 'पद्मावती' फिल्म में करणी सेना के मारपीट करने के बाद सुशांत सिंह ने ट्विटर पर अपना सरनेम 'राजपूत' हटा दिया था.

सुशांत

इमेज स्रोत, Twitter

सरनेम हटाने पर कुछ लोगों ने सुशांत सिंह को ट्विटर पर ट्रोल भी किया. लेकिन अब दो दिन बाद मंगलवार को सुशांत सिंह का सरनेम ट्विटर पर लौट आया है.

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

कुछ लोगों ने इसके बाद ट्वीटर पर कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं दीं.

@Kelawalababa ने लिखा, ''अबकी बारी राजपूत लिखने में तकलीफ तो नहीं हुई नाम के साथ?''

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

आशीष खरे ने ट्वीट किया, ''कमिटमेंट करके पीछे हट गए. क्या कोई बताएगा यही राजपूत के लक्षण हैं?''

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

बता दें कि सुशांत ने फिल्म पद्मावती के सेट पर भंसाली के साथ हुई मारपीट के बाद ट्वीट कर सरनेम हटाने की बात कही थी.

सुशांत ने तब कहा था, ''जब तक हम अपने सरनेम से मोहग्रस्त रहेंगे तब तक हमें भुगतना होगा. अगर आप में हिम्मत है तो आप पहले नाम से ख़ुद को सामने रखें.''

हालांकि जब लोगों ने सुशांत को ट्रोल किया तो वो बोले, ''मैंने अपना सरनेम नहीं बदला है. तुम अगर बहादुरी दिखाओगे तो मैं तुमसे 10 गुणा ज्यादा राजपूत हूं. मैं कायरतापूर्ण हरकत के ख़िलाफ़ हूं.''

सुशांत सिंह

इमेज स्रोत, Twitter

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)