सचिन तेंदुलकर ने फैन से कहा, "हैप्पी बर्थ डे"

इमेज स्रोत, Reuters
क्रिकेट के लिजेंड माने जाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपने फैन की इच्छा पूरी करते हुए उन्हें उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

अशोक राघवन नाम के इस व्यक्ति ने सचिन को ट्वीट किया, "सात साल से लगातार मैं अपने जन्मदिन पर आपको ट्वीट करता हूं. आप मुझे शुभकामनाएं दे देते तो यह मेरे लिए मेरे जन्मदिन पर सबसे बड़ा तोहफ़ा होता."

इस ट्वीट के बाद सचिन ने लिखा, "आपको जन्मदिन मुबारक हो. इतने सालों तक प्यार और समर्थन देने के लिए आपका शुक्रिया."
इसके बाद अशोक ने ट्वीट पर लिखा कि उनके पास जब सचिन का फ़ोन आया तो वो खुशी के मारे लगभग बेहोश ही हो गए.
उन्होंने लिखा, "जब आपने फ़ोन पर कहा, हाय अशोक आपको जन्मदिन मुबारक हो, मैं लगभग बेहोश ही हो गया था."

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. आपका धन्यवाद."
अर्पिता वारापर्ला ने लिखा, "तुम लकी हो अशोक."
उनके ट्वीट पर दीपक पाटिल ने लिखा, "यह तो वाकई ख़ास है, अब मैं अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहा हूं."
कईयों ने शिकायत की है कि सचिन ने उनके जन्मदिन पर उन्हें क्यों शुभकामनाएं नहीं दीं.
सेजल ने लिखा, "आपने मुझे मेरे जन्मदिन पर शुभकामना तो दी नहीं. अब किसी और को शुभकामना दे कर मुझे क्यों जला रहे हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












