|
'ग्लोबल वार्मिंग को कम करके आंका गया' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जाने माने वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर क्रिस फ़ील्ड ने चेतावनी दी है कि अगली शताब्दी में जलवायु परिवर्तन पहले के अनुमान के मुक़ाबले कहीं अधिक होगा. प्रोफ़ेसर क्रिस फ़ील्ड ने 2007 में जलवायु परिवर्तन पर अहम रिपोर्ट लिखी थी. उनका कहना है कि भविष्य में तापमान अनुमान से कहीं ज़्यादा होंगे. फ़ील्ड का कहना है कि जलवायु परिवर्तन पर आईपीसीसी यानी अंतर-सरकारी पैनल की रिपोर्ट ने जलवायु परिवर्तन की दर को कम करके आंका है. उन्होंने चेतावनी दी कि तापमान में वृद्धि पर्यावरण को पहले की गई भविष्यवाणी से कहीं अधिक नुक़सान पहुँचा सकती है. शिकागो में अमरीकी साइंस कांफ़्रेंस को संबोधित करते हुए प्रोफ़ेसर फ़ील्ड ने कहा कि ताज़ा आँकड़ें बताते हैं कि वर्ष 2000-07 के बीच ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन के दर में अनुमान से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है. अनुमान से अधिक प्रोफ़ेसर फ़ील्ड का कहना था कि वर्ष 2007 की रिपोर्ट में अगली शताब्दी में तापमान में वृद्धि 1.1 से लेकर 6.4 डिग्री सेल्सियस रखी गई है लेकिन इस समस्या को कम करके आंका गया है. उन्होंने कहा कि भारत और चीन में बिजली पैदा करने के लिए कोयले के इस्तेमाल से कार्बन-डाइ-ओक्साइड गैस में वृद्धि हुई है. प्रोफ़ेसर फ़ील्ड का कहना था कि तापमान पर इसका प्रभाव अभी मालूम नहीं है, लेकिन आशंका यही है कि तापमान तेज़ी से बढ़ सकता है और पर्यावरण को नुक़सान होगा. उनका कहना है कि पृथ्वी के गरम होने से ध्रुवीय इलाक़ो में जंगल सूख जाएँगे, जिससे नुक़सान और अधिक होगा. प्रोफ़ेसर फ़ील्ड ने कहा कि 'बग़ैर प्रभावी कार्रवाई' के जलवायु परिवर्तन बड़े पैमाने पर होगा और इससे निपटना बहुत मुश्किल हो जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें जलवायु परिवर्तन की मार पूरी दुनिया पर12 मार्च, 2008 | विज्ञान मानवीय गतिविधियों से ही चढ़ा पारा01 फ़रवरी, 2007 | विज्ञान ग्लोबल वार्मिंग का ख़तरा पहले से ज़्यादा23 मई, 2006 | विज्ञान मॉन्ट्रियल सम्मेलन अंतिम दौर में 07 दिसंबर, 2005 | विज्ञान धुएँ ने ही बढ़ाया पृथ्वी का तापमान18 फ़रवरी, 2005 | विज्ञान मौसम की मार आर्थिक विकास पर20 अक्तूबर, 2004 | विज्ञान 'ग्लोबल वार्मिंग के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो'16 जून, 2004 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||