BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 23 अप्रैल, 2008 को 10:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धूम्रपान का सेक्स हॉरमोन से संबंध!
महिलाओं में धूम्रपान
मासिक चक्र की विभिन्न अवस्थाओं और मूड का संबंध पहले से ही माना जाता है
वैज्ञानिकों का मानना है कि धूम्रपान करने वाली महिलाओं की इस बुरी आदत को छोड़ने की कोशिश की सफलता इस पर निर्भर हो सकती है कि वे महिलाएँ अपने मासिक चक्र की किस अवस्था में हैं.

अमरीका के वैज्ञानिकों का दावा है कि 'अंडोत्सर्ग' से पहले धूम्रपान छोड़ने की कोशिश करने वाली महिलाओं के दोबारा सिगरेट तक पहुँचने के आसार उनसे ज़्यादा होते हैं जो किसी और समय ऐसी कोशिश कर रही हों.

'एडिक्शन' पत्रिका में शोधार्थियों ने कहा है कि इसके लिए महिलाओं के सेक्स हारमोन के विभिन्न स्तरों को ज़िम्मेदार माना जा सकता है.

धूम्रपान छुड़वाने के लिए काम करने वाली एक संस्था 'स्मोकिंग चेरिटी क्विट' का कहना है कि अब भी महिलाओं को इसकी परवाह न कर धूम्रपान छोड़ने की कोशिश करते रहनी ही चाहिए.

मासिक चक्र के विभिन्न स्तरों और मूड का संबंध पहले से ही माना जाता है और इसके कुछ सबूत भी हैं कि धूम्रपान करने वाली महिलाओं की प्रवृत्ति एक ख़ास समय पर ज़्यादा धूम्रपान करने की होती है.

निकोटिन का नशा

निकोटिन का नशा इतना शक्तिशाली होता है कि वैज्ञानिक ऐसे तरीके खोजने में लगे हैं कि इसकी आदत को ख़त्म करने के अवसर किस तरह से बढ़ाए जाएँ.

शोधार्थियों ने कुल 200 ऐसी महिलाओं पर ध्यान दिया जो धूम्रपान करती हैं.

 महिलाओं को इसकी परवाह न कर धूम्रपान छोड़ने की कोशिश करते रहनी चाहिए
स्मोकिंग चेरिटी क्विट

इनमें से कुछ महिलाओं को मासिक चक्र की ‘फॉलिकुलर’ अवस्था में धूम्रपान छोड़ने के लिए कहा गया जब अंडाशय में अंडे बनते हैं और कुछ को ‘ल्यूटियल’ अवस्था में धूम्रपान छोड़ने के लिए कहा गया. ‘ल्यूटियल’ अवस्था मासिक चक्र शुरू होने के दो सप्ताह बाद शुरू होकर अगले मासिक चक्र से पहले ही समाप्त हो जाती है.

ऐसी हर अवस्था को शरीर में बन रहे विभिन्न हारमोनों के आधार पर चिन्हित किया गया.

तीस दिनों के बाद ‘फॉलिकुलर’ अवस्था में धूम्रपान छोड़ने की कोशिश करने वाली महिलाओं में से 86 फ़ीसदी कम से कम एक सिगरेट के साथ वापस धूम्रपान करने लगीं.

और शोध की ज़रूरत

बाद में इसकी तुलना 66 फ़ीसदी उन महिलाओं के साथ की गई जिन्होंने ‘ल्यूटियल’ अवस्था में धूम्रपान छोड़ने की कोशिश की थी.

हालाँकि इसका कारण अब भी स्पष्ट नहीं है लेकिन मिनेसोता विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक संकेत देते हैं कि हारमोनों में विभिन्नता का मासिक चक्र की विभिन्न अवस्थाओं के साथ संबंध है जो धूम्रपान छोड़ने के लक्षणों की गंभीरता पर प्रभाव डाल सकता है.

उनके अनुसार इन जीववैज्ञानिक तथ्यों को समझने के लिए और अधिक शोध किए जाने की ज़रूरत है और हमारी खोज धूम्रपान में महिलाओं के हारमोन की महत्वपूर्ण भूमिका के महत्व का समर्थन करती है.

धूम्रपानधूम्रपान की लत
सावधान! एक बार भी सिगरेट पीने से धूम्रपान की बुरी लत लग सकती है.
धूम्रपान ख़तरनाक हैसिर्फ़ कुछ सिगरेट ही!
एक दिन में सिर्फ़ कुछ ही सिगरेट पीना भी बेहद ख़तरनाक हो सकता है.
धुम्रपान10 साल ज़्यादा जिएँ
नए शोध के नतीजे बताते हैं कि धूम्रपान न करने वाले ज़्यादा जीते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
कैंसर का संबंध डीएनए से भी
03 अप्रैल, 2008 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>