|
धूम्रपान का सेक्स हॉरमोन से संबंध! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वैज्ञानिकों का मानना है कि धूम्रपान करने वाली महिलाओं की इस बुरी आदत को छोड़ने की कोशिश की सफलता इस पर निर्भर हो सकती है कि वे महिलाएँ अपने मासिक चक्र की किस अवस्था में हैं. अमरीका के वैज्ञानिकों का दावा है कि 'अंडोत्सर्ग' से पहले धूम्रपान छोड़ने की कोशिश करने वाली महिलाओं के दोबारा सिगरेट तक पहुँचने के आसार उनसे ज़्यादा होते हैं जो किसी और समय ऐसी कोशिश कर रही हों. 'एडिक्शन' पत्रिका में शोधार्थियों ने कहा है कि इसके लिए महिलाओं के सेक्स हारमोन के विभिन्न स्तरों को ज़िम्मेदार माना जा सकता है. धूम्रपान छुड़वाने के लिए काम करने वाली एक संस्था 'स्मोकिंग चेरिटी क्विट' का कहना है कि अब भी महिलाओं को इसकी परवाह न कर धूम्रपान छोड़ने की कोशिश करते रहनी ही चाहिए. मासिक चक्र के विभिन्न स्तरों और मूड का संबंध पहले से ही माना जाता है और इसके कुछ सबूत भी हैं कि धूम्रपान करने वाली महिलाओं की प्रवृत्ति एक ख़ास समय पर ज़्यादा धूम्रपान करने की होती है. निकोटिन का नशा निकोटिन का नशा इतना शक्तिशाली होता है कि वैज्ञानिक ऐसे तरीके खोजने में लगे हैं कि इसकी आदत को ख़त्म करने के अवसर किस तरह से बढ़ाए जाएँ. शोधार्थियों ने कुल 200 ऐसी महिलाओं पर ध्यान दिया जो धूम्रपान करती हैं. इनमें से कुछ महिलाओं को मासिक चक्र की ‘फॉलिकुलर’ अवस्था में धूम्रपान छोड़ने के लिए कहा गया जब अंडाशय में अंडे बनते हैं और कुछ को ‘ल्यूटियल’ अवस्था में धूम्रपान छोड़ने के लिए कहा गया. ‘ल्यूटियल’ अवस्था मासिक चक्र शुरू होने के दो सप्ताह बाद शुरू होकर अगले मासिक चक्र से पहले ही समाप्त हो जाती है. ऐसी हर अवस्था को शरीर में बन रहे विभिन्न हारमोनों के आधार पर चिन्हित किया गया. तीस दिनों के बाद ‘फॉलिकुलर’ अवस्था में धूम्रपान छोड़ने की कोशिश करने वाली महिलाओं में से 86 फ़ीसदी कम से कम एक सिगरेट के साथ वापस धूम्रपान करने लगीं. और शोध की ज़रूरत बाद में इसकी तुलना 66 फ़ीसदी उन महिलाओं के साथ की गई जिन्होंने ‘ल्यूटियल’ अवस्था में धूम्रपान छोड़ने की कोशिश की थी. हालाँकि इसका कारण अब भी स्पष्ट नहीं है लेकिन मिनेसोता विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक संकेत देते हैं कि हारमोनों में विभिन्नता का मासिक चक्र की विभिन्न अवस्थाओं के साथ संबंध है जो धूम्रपान छोड़ने के लक्षणों की गंभीरता पर प्रभाव डाल सकता है. उनके अनुसार इन जीववैज्ञानिक तथ्यों को समझने के लिए और अधिक शोध किए जाने की ज़रूरत है और हमारी खोज धूम्रपान में महिलाओं के हारमोन की महत्वपूर्ण भूमिका के महत्व का समर्थन करती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें कैंसर का संबंध डीएनए से भी03 अप्रैल, 2008 | विज्ञान 'भारत में महामारी का रूप लेता धूम्रपान'13 फ़रवरी, 2008 | विज्ञान धूम्रपान करने वालों में 10% भारत में08 फ़रवरी, 2008 | विज्ञान फिलहाल नहीं छपेगी चेतावनी की तस्वीर02 दिसंबर, 2007 | विज्ञान सिगरेट पीने से दिमाग पर गहरा असर25 फ़रवरी, 2007 | विज्ञान तंबाकू उत्पादों पर कड़े नियंत्रण की माँग31 मई, 2006 | विज्ञान सिगरेट के पैकट पर कैसी तस्वीर?27 मई, 2006 | विज्ञान पुरुषों से लंबी उम्र महिलाओं की09 अप्रैल, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||