|
सिगरेट के पैकट पर कैसी तस्वीर? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में धूम्रपान को रोकने की कोशिशों के तहत अब लोगों से पूछा जा रहा है कि सिगरेट के पैकेटों पर किस तरह की तस्वीर छपनी चाहिए जिससे लोग धूम्रपान करने से बचने के लिए प्रोत्साहित हो सकें. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने धूम्रपान के ख़तरों के बारे में लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक वेबसाइट शुरू की है और उस पर कुछ तस्वीरें छापी हैं जिनके बारे में लोगों से राय माँगी है. जो तस्वीरें लोगों की राय के लिए वेबसाइट पर प्रस्तुत की गई हैं उनमें धूम्रपान से ख़राब हुए फेफड़ों, धूम्रपान की वजह से मौत के बिस्तर पर लेटा एक मरीज़ और धूम्रपान से गर्भ में प्रभावित शिशु की तस्वीरें शामिल हैं. इन तस्वीरों के साथ कुछ संदेश भी प्रकाशित किए गए हैं जिनमें से लोग चुन सकते हैं कि कौन-कौन से संदेश सिगरेट के पैकेट पर ज़्यादा असरदार साबित हो सकते हैं. इनमें एक संदेश है - धूम्रपान से फेफड़ों के कैंसर का जानलेवा ख़तरा होता है. चुनी हुई तस्वीरें साल 2007 से ब्रिटेन में बिकने वाली सिगरेट के पैकेटों पर छापी जाएंगी. शोध बताते हैं कि सिगरेट के पैकेट पर अभी तक जो चेतावनी लिखी जाती है, पैकेट पर छपी तस्वीर उससे ज़्यादा असरदार साबित हो सकती है. ग़ौरतलब है कि सिगरेट के पैकेट पर अभी यह चेतावनी लिखी जाती है कि 'धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.' सिगरेट के पैकेट पर तस्वीर छापने का प्रयोग कुछ देशों में पहले ही शुरू हो चुका है. ब्रिटेन में यह अभियान शुरू करते हुए स्वास्थ्य मंत्री पैट्रीशिया हैविट ने कहा, "हमने सिगरेट के पैकेटों पर चेतावनी मोटे-मोटे अक्षरों में छपवाकर पहले ही काफ़ी प्रगति हासिल कर ली है." "हालाँकि समय गुज़रने के साथ ये संदेश भी फीके पड़ने लगते हैं यानी इनका असर कम होने लगता है इसलिए हम ठोस असर छोड़ने वाली तस्वीरें छापकर इस अभियान को और आगे ले जाना चाहते हैं." स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस तरह के अभियान कनाडा, सिंगापुर और ब्राज़ील जैसे देशों में पहले से ही कामयाब साबित हो चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें आज़माने भर से पड़ सकती है आदत25 मई, 2006 | विज्ञान पुरुषों से लंबी उम्र महिलाओं की09 अप्रैल, 2006 | विज्ञान 'धूम्रपान और मदिरापान के फ़ायदे भी हैं'20 फ़रवरी, 2006 | विज्ञान अप्रत्यक्ष धूम्रपान से आँख को ख़तरा21 दिसंबर, 2005 | विज्ञान सिर्फ़ कुछ सिगरेट भी ख़तरनाक22 सितंबर, 2005 | विज्ञान मोटापा और धूम्रपान से जल्दी होंगे बूढ़े14 जून, 2005 | विज्ञान इटली में धूम्रपान पर पाबंदी से नाराज़गी12 जनवरी, 2005 | विज्ञान ज़रा अपने बच्चों के बारे में सोचें...27 दिसंबर, 2004 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||