BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 27 मई, 2006 को 21:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिगरेट के पैकट पर कैसी तस्वीर?
धूम्रपान की वजह से मौत से जूझते एक मरीज़ की तस्वीर
ब्रिटेन में धूम्रपान को रोकने की कोशिशों के तहत अब लोगों से पूछा जा रहा है कि सिगरेट के पैकेटों पर किस तरह की तस्वीर छपनी चाहिए जिससे लोग धूम्रपान करने से बचने के लिए प्रोत्साहित हो सकें.

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने धूम्रपान के ख़तरों के बारे में लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक वेबसाइट शुरू की है और उस पर कुछ तस्वीरें छापी हैं जिनके बारे में लोगों से राय माँगी है.

जो तस्वीरें लोगों की राय के लिए वेबसाइट पर प्रस्तुत की गई हैं उनमें धूम्रपान से ख़राब हुए फेफड़ों, धूम्रपान की वजह से मौत के बिस्तर पर लेटा एक मरीज़ और धूम्रपान से गर्भ में प्रभावित शिशु की तस्वीरें शामिल हैं.

इन तस्वीरों के साथ कुछ संदेश भी प्रकाशित किए गए हैं जिनमें से लोग चुन सकते हैं कि कौन-कौन से संदेश सिगरेट के पैकेट पर ज़्यादा असरदार साबित हो सकते हैं.

इनमें एक संदेश है - धूम्रपान से फेफड़ों के कैंसर का जानलेवा ख़तरा होता है.

चुनी हुई तस्वीरें साल 2007 से ब्रिटेन में बिकने वाली सिगरेट के पैकेटों पर छापी जाएंगी.

शोध बताते हैं कि सिगरेट के पैकेट पर अभी तक जो चेतावनी लिखी जाती है, पैकेट पर छपी तस्वीर उससे ज़्यादा असरदार साबित हो सकती है. ग़ौरतलब है कि सिगरेट के पैकेट पर अभी यह चेतावनी लिखी जाती है कि 'धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.'

सिगरेट के पैकेट पर तस्वीर छापने का प्रयोग कुछ देशों में पहले ही शुरू हो चुका है.

ब्रिटेन में यह अभियान शुरू करते हुए स्वास्थ्य मंत्री पैट्रीशिया हैविट ने कहा, "हमने सिगरेट के पैकेटों पर चेतावनी मोटे-मोटे अक्षरों में छपवाकर पहले ही काफ़ी प्रगति हासिल कर ली है."

"हालाँकि समय गुज़रने के साथ ये संदेश भी फीके पड़ने लगते हैं यानी इनका असर कम होने लगता है इसलिए हम ठोस असर छोड़ने वाली तस्वीरें छापकर इस अभियान को और आगे ले जाना चाहते हैं."

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस तरह के अभियान कनाडा, सिंगापुर और ब्राज़ील जैसे देशों में पहले से ही कामयाब साबित हो चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सिर्फ़ कुछ सिगरेट भी ख़तरनाक
22 सितंबर, 2005 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>