BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 08 फ़रवरी, 2008 को 18:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धूम्रपान करने वालों में 10% भारत में
धूम्रपान
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक धूम्रपान करने वाले दस फ़ीसदी लोग भारत में रहते हैं. हालाँकि चीन इस मामले में कहीं आगे है.

रिपोर्ट के मुताबिक धूम्रपान करने वाले 30 फ़ीसदी लोग चीन में रहते हैं.

कुल मिलाकर तंबाकू सेवन करने वाले दो तिहाई लोग सिर्फ़ दस देशों में निवास करते हैं.

चौंकाने वाला तथ्य ये है कि हाल के दिनों में किशोरियों और युवतियों में धूम्रपान की लत तेज़ी से बढ़ी है.

भारत में 13 से 16 साल की लड़कियों में लगभग दस फ़ीसदी किसी न किसी रूप में तंबाकू सेवन करती हैं जबकि युवतियों में यह संख्या लगभग तीन फ़ीसदी है.

रिपोर्ट कहती है कि पुरुषों में 57 फ़ीसदी तंबाकू का सेवन कर रहे हैं जबकि 32 फ़ीसदी बीड़ी का कश लेने में मजा ढूंढ रहे हैं.

डब्ल्यूएचओ ने इस बात पर चिंता जताई है कि धूम्रपान को हतोत्साहित करने वाले गिने-चुने देशों में दुनिया की सिर्फ़ पाँच फ़ीसदी आबादी रहती है.

रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न देश तंबाकू विरोधी अभियानों में जितना खर्च करते हैं उससे पाँच सौ गुना ज़्यादा तंबाकू पर लगने वाले करों से कमाते हैं.

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के कारण सालाना लगभग पचास लाख लोग मौत के शिकार हो रहे हैं और ये संख्या वर्ष 2030 तक बढ़ कर 80 लाख हो सकती है.

अभी 74 देश ऐसे हैं जो स्वास्थ्य संस्थाओं में भी धूम्रपान की इजाज़त देते हैं और इतने ही देशों में स्कूलों में धूम्रपान पर रोक नहीं है.

फाइल फ़ोटोफिर टला निर्णय
तंबाकू उत्पादों पर तस्वीर के ज़रिये चेतावनी का निर्णय फिल टल गया है.
धूम्रपानधुआँ धुआँ दिमाग़
वैज्ञानिक कह रहे हैं कि सिगरेट के धुएँ का दिमाग़ पर गहरा असर होता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
नए नियम के ख़िलाफ़ हैं बीड़ी मजदूर
11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>