BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 04 फ़रवरी, 2008 को 07:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कॉस्मेटिक सर्जरी की लोकप्रियता बढ़ी
कॉस्मेटिक सर्जरी
महिलाओं के लिए सबसे लोकप्रिय ऑपरेशन स्तन वृद्धि का रहा
महिलाओं के चेहरे की त्वचा में कसाव लाने के लिए की जाने वाली सर्जरी में रिकार्ड वृद्धि की वजह से पिछसे साल ब्रिटेन में कॉस्मेटिक ऑपरेशनों की संख्या में 12 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

'ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ़ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जन' का कहना है कि सन् 2006 में जहाँ 28,921 कॉस्मेटिक ऑपरेशन किए गए थे वहीं इस साल 32,453 कॉस्मेटिक ऑपरेशन किए गए हैं.

कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने वाली क़रीब 91 फ़ीसदी मरीज़ महिलाएँ हैं जबकि 'टमी टक' यानी पेट अंदर कराने और स्तनों का आकार कम कराने की चाहत पुरुषों में भी रिकार्ड स्तर पर देखी गई.

एसोसिएशन के सदस्यों की रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के चेहरे और गर्दन की त्वचा में कसाव लाने के ऑपरेशनों में 37 फ़ीसदी वृद्धि दर्ज की गई.

इस वार्षिक ऑडिट ने सिर्फ़ एसोसिएशन के सदस्यों के मामलों को ही अपने रिकार्ड में दर्ज किया है, इस हिसाब से देखें तो इस प्रक्रिया का सही आंकड़ा इससे ज़्यादा हो सकता है.

लिपोसक्शन

महिलाओं के लिए सबसे लोकप्रिय ऑपरेशन स्तन-वृद्धि ही रहा जिसे कुल 6,847 महिलाओं ने कराया.

 ऑपरेशनों में लगातार हुई बढ़ोतरी कॉस्मेटिक सर्जरी में बढ़ रहे विश्वास का आइना है
ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ़ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जन के अध्यक्ष डगलस मैकजॉर्ज

इसके बाद पलकों की सर्जरी (5,148 यानी 13 फ़ीसदी वृद्धि), चेहरे या गर्दन की त्वचा में कसाव और लिपोसक्शन यानी चर्बी घटाना (3,990 यानी 15 फ़ीसद वृद्धि) और स्तनों को कम कराने के ऑपरेशन (3,179) की रही.

एसोसिएशन का कहना है कि बिना सर्जरी वाली प्रक्रियाओं में बढ़ोतरी हुई है जो कि फ़ेसलिफ़्ट यानी चेहरे के कसाव की प्रक्रिया की संख्या में वृद्धि के लिए ज़िम्मेदार हैं.

एसोसिएशन के सचिव राजीव ग्रोवर का कहना है, "दस साल पहले तक फ़ेसलिफ़्ट और फ़ेस क्रीम के बीच ज़्यादा विकल्प नहीं थे लेकिन अब बिना सर्जरी की प्रक्रियाओं ने बहुत से मरीज़ों को अपने चेहरे के कायाकल्प के लिए प्रेरित किया है."

पुरुषों में भी लोकप्रिय

पुरुषों में सबसे लोकप्रिय ऑपरेशन राइनोप्लास्टी यानी चेहरे की कॉस्मेटिक सर्जरी या नाक का आकार ठीक कराना रहा जिसे 700 से भी ज़्यादा पुरुषों ने अपनाया. इस प्रक्रिया में एक तिहाई से भी ज़्यादा की वृद्धि दर्ज की गई.

कॉस्मेटिक सर्जरी
पुरुषों में भी कॉस्मेटिक सर्जरी के प्रति रुझान कम नहीं है

लिपोसक्शन यानी चर्बी घटाने का नंबर लोकप्रियता में इसके बाद आता है. 582 पुरुषों (करीब 18 फ़ीसदी) ने लिपोसक्शन कराया. इसके बाद पलकों के खिंचाव, कान ठीक कराना और गर्दन या चेहरे की त्वचा में कसाव के ऑपरेशनों का नंबर है.

224 पुरुषों के स्तनों के आकार को कम कराया गया. यह आँकड़ा 2006 में 177 के आँकड़े से 27 फ़ीसदी ज़्यादा और 2002 में हुए 22 ऑपरेशनों का दस गुना है.

सबसे बड़ी बढ़ोतरी 'टमी-टक' यानी पेट को कम कराने की प्रक्रिया में रही जिसे 98 पुरुषों ने कराया. 2006 में यह आँकड़ा 61.

विश्वास का आइना

एसोसिएशन के अध्यक्ष डगलस मैकजॉर्ज ने कहा, "ऑपरेशनों में लगातार हुई बढ़ोतरी कॉस्मेटिक सर्जरी में बढ़ रहे विश्वास का आइना है."

वे कहते हैं, इसकी व्यापक मीडिया कवरेज ने जनता को इसकी वर्तमान प्रगति और विकल्पों के बारे में जागरुक करने में मदद की.

महत्वपूर्ण है कि लोगों ने भी पूरी तरह शोध करने के बाद ही विकल्पों का चुनाव किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
आई-स्नेक से आसान होगी सर्जरी
29 दिसंबर, 2007 | विज्ञान
अपनों के बीच लौटेगी लक्ष्मी
15 दिसंबर, 2007 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>