|
कॉस्मेटिक सर्जरी की लोकप्रियता बढ़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महिलाओं के चेहरे की त्वचा में कसाव लाने के लिए की जाने वाली सर्जरी में रिकार्ड वृद्धि की वजह से पिछसे साल ब्रिटेन में कॉस्मेटिक ऑपरेशनों की संख्या में 12 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 'ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ़ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जन' का कहना है कि सन् 2006 में जहाँ 28,921 कॉस्मेटिक ऑपरेशन किए गए थे वहीं इस साल 32,453 कॉस्मेटिक ऑपरेशन किए गए हैं. कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने वाली क़रीब 91 फ़ीसदी मरीज़ महिलाएँ हैं जबकि 'टमी टक' यानी पेट अंदर कराने और स्तनों का आकार कम कराने की चाहत पुरुषों में भी रिकार्ड स्तर पर देखी गई. एसोसिएशन के सदस्यों की रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के चेहरे और गर्दन की त्वचा में कसाव लाने के ऑपरेशनों में 37 फ़ीसदी वृद्धि दर्ज की गई. इस वार्षिक ऑडिट ने सिर्फ़ एसोसिएशन के सदस्यों के मामलों को ही अपने रिकार्ड में दर्ज किया है, इस हिसाब से देखें तो इस प्रक्रिया का सही आंकड़ा इससे ज़्यादा हो सकता है. लिपोसक्शन महिलाओं के लिए सबसे लोकप्रिय ऑपरेशन स्तन-वृद्धि ही रहा जिसे कुल 6,847 महिलाओं ने कराया. इसके बाद पलकों की सर्जरी (5,148 यानी 13 फ़ीसदी वृद्धि), चेहरे या गर्दन की त्वचा में कसाव और लिपोसक्शन यानी चर्बी घटाना (3,990 यानी 15 फ़ीसद वृद्धि) और स्तनों को कम कराने के ऑपरेशन (3,179) की रही. एसोसिएशन का कहना है कि बिना सर्जरी वाली प्रक्रियाओं में बढ़ोतरी हुई है जो कि फ़ेसलिफ़्ट यानी चेहरे के कसाव की प्रक्रिया की संख्या में वृद्धि के लिए ज़िम्मेदार हैं. एसोसिएशन के सचिव राजीव ग्रोवर का कहना है, "दस साल पहले तक फ़ेसलिफ़्ट और फ़ेस क्रीम के बीच ज़्यादा विकल्प नहीं थे लेकिन अब बिना सर्जरी की प्रक्रियाओं ने बहुत से मरीज़ों को अपने चेहरे के कायाकल्प के लिए प्रेरित किया है." पुरुषों में भी लोकप्रिय पुरुषों में सबसे लोकप्रिय ऑपरेशन राइनोप्लास्टी यानी चेहरे की कॉस्मेटिक सर्जरी या नाक का आकार ठीक कराना रहा जिसे 700 से भी ज़्यादा पुरुषों ने अपनाया. इस प्रक्रिया में एक तिहाई से भी ज़्यादा की वृद्धि दर्ज की गई.
लिपोसक्शन यानी चर्बी घटाने का नंबर लोकप्रियता में इसके बाद आता है. 582 पुरुषों (करीब 18 फ़ीसदी) ने लिपोसक्शन कराया. इसके बाद पलकों के खिंचाव, कान ठीक कराना और गर्दन या चेहरे की त्वचा में कसाव के ऑपरेशनों का नंबर है. 224 पुरुषों के स्तनों के आकार को कम कराया गया. यह आँकड़ा 2006 में 177 के आँकड़े से 27 फ़ीसदी ज़्यादा और 2002 में हुए 22 ऑपरेशनों का दस गुना है. सबसे बड़ी बढ़ोतरी 'टमी-टक' यानी पेट को कम कराने की प्रक्रिया में रही जिसे 98 पुरुषों ने कराया. 2006 में यह आँकड़ा 61. विश्वास का आइना एसोसिएशन के अध्यक्ष डगलस मैकजॉर्ज ने कहा, "ऑपरेशनों में लगातार हुई बढ़ोतरी कॉस्मेटिक सर्जरी में बढ़ रहे विश्वास का आइना है." वे कहते हैं, इसकी व्यापक मीडिया कवरेज ने जनता को इसकी वर्तमान प्रगति और विकल्पों के बारे में जागरुक करने में मदद की. महत्वपूर्ण है कि लोगों ने भी पूरी तरह शोध करने के बाद ही विकल्पों का चुनाव किया. | इससे जुड़ी ख़बरें आई-स्नेक से आसान होगी सर्जरी29 दिसंबर, 2007 | विज्ञान अपनों के बीच लौटेगी लक्ष्मी15 दिसंबर, 2007 | विज्ञान बच्ची का असाधारण 'ऑपरेशन सफल'07 नवंबर, 2007 | विज्ञान बंगलौर में बच्ची का असाधारण ऑपरेशन06 नवंबर, 2007 | विज्ञान ईरानी मर्दों में बढ़ा प्लास्टिक सर्जरी का चलन02 अक्तूबर, 2006 | विज्ञान त्वचा के एक टुकड़े से बनाया पूरा चेहरा13 अक्तूबर, 2004 | विज्ञान कुत्तों की प्लास्टिक सर्जरी18 अगस्त, 2004 | विज्ञान आवाज़ 'जवान' करने के लिए ऑपरेशन21 अप्रैल, 2004 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||