BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 नवंबर, 2007 को 08:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बच्ची का असाधारण 'ऑपरेशन सफल'
लक्ष्मी
ऑपरेशन से पहले अपनी माँ के साथ लक्ष्मी
भारत में डॉक्टरों ने कहा है कि उन्होंने चार हाथ और चार पाँव वाली बच्ची का ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर लिया गया है.

बंगलौर के एक अस्पताल में 36 डॉक्टरों की टीम ने यह सर्जरी 27 घंटे में की है.

डाक्टरों का कहना है कि लक्ष्मी तात्मा नाम की बच्ची कमर पर जुड़वा बच्ची से जुड़ी थी और इसलिए उसके चार हाथ और चार पाँव थे.

बच्ची की रीढ़ की हड्डी और गुर्दे को जुड़वा बच्चे से अलग किया गया ताकि वह सामान्य जीवन व्यतीत कर सके.

डॉक्टरों को उम्मीद है कि अब लक्ष्मी अब सामान्य जीवन जी सकेगी.

सर्जरी के दौरान डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर शरण पाटिल ने मीडिया को बताया, ''लक्ष्मी स्वस्थ है और उसकी हालत स्थिर है.''

डॉक्टर पाटिल ने बताया कि बच्ची को अभी भी जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है और अगले 72 घंटों तक वह गहन चिकित्सा कक्ष में निगरानी में रहेगी.

27 घंटे की सर्जरी

बच्ची की सर्जरी भारतीय समय के अनुसार मंगलवार को सुबह 8.30 बजे शुरू हुई और बुधवार सुबह 10 बजे ख़त्म हुई.

ग़ौरतलब कि बिहार-नेपाल सीमा के नज़दीक अरारिया ज़िले के एक गाँव में जन्मी चार पाँव और चार हाथ वाली इस बच्ची को कुछ गाँववालों ने 'हिंदू देवी लक्ष्मी के पुनर्जन्म' की संज्ञा दी थी.

आपस में जुड़े हुए जुड़वाँ बच्चे आमतौर पर दो लाख बच्चों में एक के अनुपात से पैदा होते हैं.

आपस में जुड़े बच्चे एक ही अंडाशय से विकसित होते हैं इसलिए वे समान होते हैं और एक ही सेक्स के होते हैं.

आमतौर पर इनमें से पाँच से 25 प्रतिशत तक ही जीवित रह पाते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
दुल्हनों की जोड़ी निकली लेकर घोड़ी
22 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>