|
59 वर्ष की महिला के जुड़वां बच्चे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की 59 वर्षीय महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है और माना जा रहा है कि जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली वो दुनिया की सबसे उम्रदराज़ मां होंगी. न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉरेन कोहेन ने ग्रेगरी और जिसेल को जन्म दिया है. लॉरेन कृत्रिम गर्भाधान के ज़रिए गर्भवती हुई थीं. न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में लॉरेन का ऑपरेशन किया गया जहां उन्हें जुड़वां बच्चे पैदा हुए. इससे पहले पिछले वर्ष रोमानिया की 66 वर्षीय एड्रियाना इलेस्कू ने 63 वर्ष की उम्र में एक लड़की को जन्म दिया था. चमत्कार लॉरेंस और उनके पति फ्रैंक गार्सिया न्यू जर्सी के परामस में रहते हैं और उनकी 18 महीने की एक बेटी रैकवेल भी है. गर्भ के दौरान लॉरेंस को कई परेशानियां हुई जिनमें से अधिकतर उनकी उम्र के कारण भी थीं. डॉक्टरों ने लगातार उनके स्वास्थ्य पर नज़र रखी और मार्च महीने में उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था. लॉरेंस का आपरेशन 24 मई को किया जाना था लेकिन कुछ दिक्कतों के कारण इसे टाल दिया गया. अब इस आपरेशन के बाद लॉरेंस का कहना है कि वो बहुत खुश हैं लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि जुड़वां बच्चे पैदा होंगे. उनका कहना था कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें जुड़वाँ बच्चों की हालत में सुधार18 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना एक बस्ती जुड़वाँ लोगों की23 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस साथ-साथ जीने की इच्छा है05 मई, 2004 | पहला पन्ना जूलिया रॉबर्ट्स बनेंगी जुड़वाँ बच्चों की माँ01 जून, 2004 | मनोरंजन दुनिया की सबसे छोटी बच्ची है रुमैसा22 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना जुड़वाँ भाइयों की मदद करेंगे जुडवाँ भाई06 जून, 2005 | भारत और पड़ोस बहनों के ऑपरेशन को डॉक्टर तैयार 04 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान दूध और जुड़वां बच्चों में संबंध20 मई, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||