|
माँ बनीं स्पेन की 67 वर्षीय महिला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन की एक 67 वर्षीय महिला बार्सिलोना में जुड़वाँ बच्चों को जन्म देने के बाद विश्व में सबसे ज़्यादा उम्र में माँ बनने वाली महिला हैं. इस महिला का नाम नहीं बताया गया. ये लातीनी अमरीका में चिकित्सा के बाद गर्भधारण किया. ये महिला उस रोमानियाई महिला एड्रियाना इलियैसक्यू से एक साल बड़ी हैं जिन्होंने वर्ष 2005 में एक बच्ची को जन्म दिया था. शनिवार को 'सीज़ेरियन ऑपरेशन' के बाद जुड़वाँ बच्चे पैदा हुए. ये जुड़वाँ बच्चे इस महिला की पहली औलाद हैं और वे बार्सिलोना के सान पोउ अस्पताल में स्वस्थ हो रही हैं. अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा है कि माता और बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है. ये अस्पताल ऐसे चिकित्सा संबंधित मामलों के लिए जाना जाता है जिनमें अत्यधिक ख़तरा हो सकता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें तनाव सेहत के लिए अच्छा हो सकता है!06 जुलाई, 2004 | विज्ञान गर्मियों में पैदा माँओं के बच्चे कम29 अप्रैल, 2004 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||