| त्वचा के एक टुकड़े से बनाया पूरा चेहरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान में वैज्ञानिको ने शायद पहली बार त्वचा के एक टुकड़े से पूरे चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी की है. अमेरिकन सोसायटी ऑफ़ प्लास्टिक सर्ज़री काँफ़्रेंस को मिली जानकारी के अनुसार टोक्यों में यह ऑपरेशन किया गया जिसमें मरीज़ के पीठ से त्वचा का एक टुकड़ा लिया गया और चेहरा बनाया गया. आम तौर पर चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी के लिए त्वचा के कई टुकड़ो का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसमें कई तरह की मुश्किलें आती हैं. ब्रिटेन के विशेषज्ञों का कहना है कि त्वचा के एक टुकड़े से ऑपरेशन की सफलता उन सभी मरीज़ों के लिए अच्छी ख़बर है जिनके चेहरे झुलसे हुए है. टोक्यो के मेट्रोपोलिटन हीरु अस्पताल में 54 वर्षीय व्यक्ति पर यह ऑपरेशन किया गया है. इस व्यक्ति का चेहरा आग में बुरी तरह झुलस गया था. पहले ऑपरेशन में त्वचा के कई टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया लेकिन इससे उनकी नाक को काफ़ी नुक़सान हुआ. इसके बाद डॉक्टरों ने त्वचा का एक टुकड़ा लिया और सिलिकन बैलून के ज़रिए त्वचा में नमकीन पानी भरा. इससे त्वचा बढ़ने लगी. छह महीने में त्वचा का यह टुकड़ा इतना बड़ा हो गया कि इसे पूरे चेहरे पर लगाया गया. ऑपरेशन करने वाली टीम के प्रमुख हिरोइकी साकुराइ ने कहा " मेरी जानकारी के मुताबिक़ यह पहला मामला है जिसमें त्वचा के एक टुकड़े से पूरा चेहरा बदला गया." यह तरीका प्लास्टिक सर्जरी के पुराने तरीकों से भिन्न है और कई मायनों में फ़ायदेमंद भी कहा जा सकता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||