|
अपनों के बीच लौटेगी लक्ष्मी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चार पाँव और चार हाथ वाली दो साल की बच्ची लक्ष्मी अब स्वस्थ है और घर लौटने को तैयार भी. यह कहना है लक्ष्मी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों का. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि उसे अभी और सर्जरी की ज़रूरत पड़ेगी लेकिन फिलहाल वो स्वस्थ है और अपने घर वापस जा सकती है. पिछले महीने भारतीय शहर बंगलौर के डॉक्टरों ने एक चार हाथ और चार पाँव वाली इस बच्ची का ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर लिया था. भारत में सर्जरी के क्षेत्र में यह एक नया प्रयोग था और इसे लेकर लोगों के मन में ख़ासी उत्सुकता भी थी. बंगलौर के एक अस्पताल में 36 डॉक्टरों की टीम ने यह सर्जरी 27 घंटे में पूरी की थी. पेंचीदा ऑपरेशन डाक्टरों के मुताबिक लक्ष्मी तात्मा नाम की बच्ची कमर पर जुड़वा बच्ची से जुड़ी थी और इसलिए उसके चार हाथ और चार पाँव थे. बच्ची की रीढ़ की हड्डी और गुर्दे को जुड़वा बच्चे से अलग किया गया ताकि वह सामान्य जीवन व्यतीत कर सके. डॉक्टरों को उम्मीद है कि ऑपरेशन के बाद अब लक्ष्मी सामान्य जीवन जी सकेगी. ग़ौरतलब कि बिहार-नेपाल सीमा के नज़दीक अरारिया ज़िले के एक गाँव में जन्मी चार पाँव और चार हाथ वाली इस बच्ची को कुछ गाँववालों ने 'हिंदू देवी लक्ष्मी के पुनर्जन्म' की संज्ञा दी थी. आपस में जुड़े हुए जुड़वाँ बच्चे आमतौर पर दो लाख बच्चों में एक के अनुपात से पैदा होते हैं. आपस में जुड़े बच्चे एक ही अंडाशय से विकसित होते हैं इसलिए वे समान होते हैं और एक ही सेक्स के होते हैं. आमतौर पर इनमें से पाँच से 25 प्रतिशत तक ही जीवित रह पाते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बच्ची का असाधारण 'ऑपरेशन सफल'07 नवंबर, 2007 | विज्ञान बंगलौर में बच्ची का असाधारण ऑपरेशन06 नवंबर, 2007 | विज्ञान बुढ़ापे की कहानी, 'तिल' की ज़ुबानी13 जुलाई, 2007 | विज्ञान दुल्हनों की जोड़ी निकली लेकर घोड़ी 22 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस माँ बनीं स्पेन की 67 वर्षीय महिला01 जनवरी, 2007 | विज्ञान 59 वर्ष की महिला के जुड़वां बच्चे05 जुलाई, 2006 | विज्ञान जुड़वाँ बहनों को अलग करने की तैयारी03 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान आपस में जुड़ी हुई जुडवाँ बहनें01 जून, 2003 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||