|
आवाज़ 'जवान' करने के लिए ऑपरेशन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के डॉक्टरों का कहना है कि अब वे ऐसे लोगो का इलाज कर सकते हैं जिन्हे लगता है कि उनकी आवाज़ बूढ़ी और कमज़ोर होने लगी है. वे चाहते हैं कि उनकी आवाज़ फिर से साफ़ और कम उम्र की लगे और अब ये संभव है. डॉक्टरों का कहना है कि इसके लिए वो 'वोकल कॉर्ड्स' यानी आवाज़ की नलियों का एक ऑपरेशन कर उससे निकलने वाली बुढ़ापे की डगमगाती और कमज़ोर आवाज़ को फिर से साफ़ बना सकते हैं. ऑपरेशन की इस तकनीक का उपयोग अब तक केवल उन मरीज़ों पर किया जाता था जिनकी आवाज़ किसी बीमारी या किसी चोट के कारण चली जाती थी. लेकिन अब ये उन लोगों में अधिक लोकप्रिय हो चला है जो अपनी प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं. जो पहले से कम उम्र का दिखने लगते हैं वो चाहते हैं कि उनकी आवाज़ भी उनकी शक्ल की तरह कम उम्र की हो जाए. ये डॉक्टर आवाज़ की उम्र घटाने के लिए 'वोकल कॉर्ड्स' को एक दूसरे के नज़दीक लाते हैं. इस प्रक्रिया में 'वोकल कॉर्ड्स' को फुलाने के लिए इंजेक्शन दिया जाता है. फ़िलेडेल्फ़िया ग्रैजुएट हॉस्पिटल के डॉक्टर थायर सैटलॉफ़ का कहना है, "इस ऑपरेशन में वोकल कॉर्ड्स को एक दूसरे के नज़दीक लाने के लिए इंजेक्शन से या फिर गले में छोटा सा छेद कर आवाज़ की नलियों के सारे उतकों को नज़दीक लाने की कोशिश की जाती है." इससे आवाज़ कोमल और शक्तिशाली बन जाती है. डॉक्टरों का कहना है कि ये तकनीक उन लोगों के लिए ज़्यादा लाभदायक हो सकती है जिनके व्यवसाय में आवाज़ की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. अमरीकन सोसायटी ऑफ़ प्लास्टिक सर्जन के डॉक्टर लीरॉय यंग कहते हैं,"इससे उन लोगों को विशेष रूप से फ़ायदा हो सकता है जो अपने गायन के व्यवसाय के अंत की कगार पर हों." इसके अलावा राजनीतिज्ञों और शिक्षकों को भी इससे फ़ायदा हो सकता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||