|
विंडोज़-XP 2008 में रिटायर होगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइक्रोसॉफ़्ट ने विंडोज़-XP को वर्ष 2008 में रिटायर करने का फ़ैसला किया है जिसका मतलब है कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम नए कंप्यूटरों में मिलना बंद हो जाएगा. माइक्रोसॉफ़्ट ने फ़ैसला किया है कि 31 जनवरी 2008 के बाद से नए कंप्यूटरों में विंडोज़-XP नहीं आएगा हालाँकि माइक्रोसॉफ़्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज़ विस्टा को उम्मीद के अनुसार स्वागत नहीं मिला है. अमरीका की एक सर्वेक्षण संस्था हैरिस इंटरैक्टिव ने पाया है कि जिन लोगों से जानकारी हासिल की गई उनमें से सिर्फ़ दस प्रतिशत ने ही कहा कि वे निकट भविष्य में विंडोज़-XP से विस्टा के लिए अपडेट कराएंगे. अब माइक्रोसॉफ़्ट ने विंडोज़-XP को जनवरी 2008 से बंद करने का जो फ़ैसला किया है उससे तमाम तरह के पीसी प्रभावित होंगे जिनमें टेबलेट पीसी भी शामिल होंगे. माइक्रोसॉफ़्ट ने पुष्टि की है कि डेल, एचपी और तोशीबा जैसे बड़ी कंप्यूटर निर्माता कंपनियाँ 31 जनवरी 2008 के बाद नई मशीनों पर विंडोज़-XP लगाने के लिए लाइसेंस नहीं ख़रीद सकेंगे. माइक्रोसॉफ़्ट का कहना है कि विंडोज़-XP को इसलिए रिटायर किया जा रहा है ताकि विंडोज़ विस्टा के लिए रास्ता साफ़ हो सके. ग़ौरतलब है कि विंडोज़ विस्टा यूरोप में जनवरी 2007 में बाज़ार में उतारी गया था. हालाँकि अप्रैल में हुआ बाज़ार सर्वेक्षणों में पाया गया है कि विस्टा अभी उपभोक्ताओं में उत्साहजनक जगह नहीं बना पाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें विंडोज़ के लिए अहम सुरक्षा अपडेट11 अप्रैल, 2007 | विज्ञान विंडोज़ विस्टा बाज़ार में आया30 जनवरी, 2007 | विज्ञान विस्टा के इंतज़ार में है चोर बाज़ार28 दिसंबर, 2006 | विज्ञान माइक्रोसॉफ़्ट ने विंडोज़ 98 को बंद किया11 जुलाई, 2006 | विज्ञान सासेर वायरस की खोज तेज हुई06 मई, 2004 | विज्ञान नए वायरस का असर लाखों कंप्यूटरों पर04 मई, 2004 | विज्ञान माइक्रोसॉफ़्ट के कई कोड चोरी हुए13 फ़रवरी, 2004 | विज्ञान माइक्रोसॉफ़्ट की एहतियात की सलाह11 फ़रवरी, 2004 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||