|
विंडोज़ विस्टा बाज़ार में आया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कंप्यूटर की दुनिया की महारथी कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने विंडोज़ के नए संस्करण विस्टा की बिक्री शुरू कर दी है. उम्मीद की जा रही है अब से अगले एक साल के भीतर लगभग दस करोड़ कंप्यूटरों में विस्टा का इस्तेमाल होने लगेगा. माइक्रोसॉफ़्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने विस्टा का संस्करण आम कंप्यूटर उपभोक्ताओं के लिए लाँच करने के मौक़े को 'एक महान अवसर' क़रार दिया और कहा कि इसके साथ ही एक नई डिजिटल कार्यशैली और जीवन शैली की शुरूआत हो रही है. लंदन की ब्रिटिश लाइब्रेरी में विस्टा को लाँच करते हुए बिल गेट्स ने कहा, "सॉफ़्टवेयर का एक नया प्लेटफ़ॉर्म तैयार करने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है. हम यह सोचकर काफ़ी उत्साहित हैं कि लोग विस्टा में मौजूद सुविधाओं का किस तरह से इस्तेमाल करने जा रहे हैं." लेकिन सभी कंप्यूटरों में विस्टा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा क्योंकि इसके लिए कुछ ख़ास सिस्टम ज़रूरतें पूरी करनी होंगी. मसलन किसी भी कंप्यूटर में विस्टा का इस्तेमाल करने के लिए उसमें 512 रैम, 800 मेगाहर्ट्ज़ का प्रोसेसर और 15 गीगाबाइट हार्ड डिस्क स्पेस चाहिए. साथ ही माइक्रोसॉफ़्ट ने यह भी वादा किया है कि विंडोज़ के एक्सपी संस्करण के लिए वर्ष 2011 तक सेवा मुहैया कराना जारी रखा जाएगा. माइक्रोसॉफ़्ट ने बड़े कारोबारी उपभोक्ताओं के इस्तेमाल के लिए विस्टा का बिज़नेस संस्करण दो महीने पहले लाँच किया था लेकिन अब विस्टा का संस्करण आम कंप्यूटर उपभोक्ताओं के लिए लाँच किया गया है. विस्टा का एक छोटा संस्करण भी निकाला जा रहा है जिसका नाम रखा गया है - विस्टा स्टार्टर जो विकासशील देशों में कंप्यूटर उपभोक्ताओं के लिए होगा. विस्टा स्टार्टर 70 भाषाओं में उपलब्ध होगी और पुराने कंप्यूटरों पर यह कुछ धीमी चलेगी लेकिन विस्टा की क़ीमतों में भारी अंतर को लेकर माइक्रोसॉफ़्ट को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. विस्टा के संस्करणों की जो क़ीमत अमरीका में रखी गई है, ब्रिटेन में जारी किए गए संस्करणों की क़ीमत उससे लगभग दो गुना ज़्यादा है यानी ब्रिटेन के मुक़ाबले अमरीका में विस्टा लगभग आधी क़ीमत में उपलब्ध है. ब्रिटेन में विस्टा के बेसिक होम अपग्रेड संस्करण की क़ीमत 100 पाउंड तक है और विस्टा के पूर्ण संस्करण का अपग्रेड संस्करण ख़रीदने के लिए 249 पाउंड तक अदा करने पड़ सकते हैं. अमरीका में विस्टा के बेसिक होम संस्करण का दाम 100 डॉलर (52 पाउंड) से शुरू होता है और पूर्ण संस्करण का दाम 249 डॉलर यानी क़रीब 127 पाउंड है. कंप्यूटर उपभोक्ता माइक्रोसॉफ़्ट की वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहाँ यह चैक करने की सुविधा है कि आपका कंप्यूटर या लैपटॉप विस्टा के किसी संस्करण को अपग्रेड करने की क्षमता रखता है या नहीं. माइक्रोसॉफ़्ट ने ऑफ़िस सॉफ़्टवेयर का भी नया संस्करण जारी किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें इस साल आएगा सौ डॉलर वाला लैपटॉप02 जनवरी, 2007 | विज्ञान विस्टा के इंतज़ार में है चोर बाज़ार28 दिसंबर, 2006 | विज्ञान माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस का वेब संस्करण!23 सितंबर, 2006 | विज्ञान माइक्रोसॉफ़्ट ने विंडोज़ 98 को बंद किया11 जुलाई, 2006 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||