|
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस का वेब संस्करण! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइक्रोसॉफ़्ट अपने ऑफ़िस और स्प्रैडशीट प्रोग्राम का वेब संस्करण शुरू करने की योजना बना रहा है. हालाँकि यह भी गूगल के राइटली प्रोग्राम की ही तरह मुफ़्त होगा लेकिन ऑफ़िस प्रोग्राम के ऑनलाइन संस्करण में कुछ चीज़ों की कमी होगी. माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस प्रोग्राम के ऑनलाइन संस्करण के लिए ख़र्च का इंतज़ाम विज्ञापनों से निकालने की योजना बना रहा है. माइक्रोसॉफ़्ट के इस क़दम को बाज़ार में पहले से मौजूद मुफ़्त ऑफ़िस प्रोग्रामों का मुक़ाबला करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. ऑनलाइन मुक़ाबला माइक्रोसॉफ़्ट का मुफ़्त ऑनलाइन प्रोग्राम इसके वर्क्स सॉफ़्टवेयर सूट पर आधारित होगा जिसका ज़्यादातर इस्तेमाल घरों के कंप्यूटरों में होता है. माइक्रोसॉफ़्ट ने ऑफ़िस प्रोग्राम का ऑनलाइन संस्करण शुरू किए जाने की अभी कोई तारीख़ तो नहीं घोषित की है लेकिन कंपनी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि यह अपने सॉफ़्टवेयर के वितरण और भुगतान के किसी नए तरीके पर विचार कर रही है. अनेक ऑनलाइन कंपनियों की ही तरह माइक्रोसॉफ़्ट ने भी बहुत सी ऑनलाइन सेवाएँ पहले ही शुरू कर दी हैं जिनमें ऑफ़िस प्रोग्राम साथ में दिए होते हैं यानी लिखने के काम आने वाले सभी उपकरण और सुविधाएँ मौजूद रहती हैं. माइक्रोसॉफ़्ट का ऑफ़िस सूट इस समय बाज़ार में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कंपनी को हाल के समय में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा है क्योंकि अनेक कंपनियों ने ऐसे प्रोग्राम मुफ़्त में उपलब्ध कराने शुरू कर दिए हैं. मसलन, ओपन ऑफ़िस नामक परियोजना इसी तरह के प्रोग्राम मुफ़्त मुहैया कराती है जो माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस से बिल्कुल मिलते-जुलते हैं. इसके अलावा गूगल अब राइटली ऑनलाइन प्रोग्राम की मालिक बन चुकी है. यह प्रोग्राम भी माइक्रोसॉफ़्ट के ऑफ़िस सूट की ही तरह है और गूगल ने साल 2006 के शुरू में इसे मुफ़्त ऑनलाइन मुहैया कराना शुरू कर दिया है. माइक्रोसॉफ़्ट का ऑफ़िस सूट बहुत ही कामयाब प्रोग्राम है और इस समय कंपनी का लगभग 25 प्रतिशत राजस्व इसी की बिक्री से आता है. माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस सूट का नया संस्करण 2007 में लाए जाने की योजना है. | इससे जुड़ी ख़बरें गूगल पर 200 साल पुरानी ख़बरें मिलेंगी06 सितंबर, 2006 | विज्ञान मुफ़्त में किताबें प्रिंट करने की सुविधा30 अगस्त, 2006 | विज्ञान माइक्रोसॉफ़्ट ने विंडोज़ 98 को बंद किया11 जुलाई, 2006 | विज्ञान अब गूगल का वेब कैलेंडर भी14 अप्रैल, 2006 | विज्ञान पहले पन्ने पर रहना महत्वपूर्ण12 अप्रैल, 2006 | विज्ञान भारत में माइक्रोसॉफ़्ट के इंटरनेट बूथ 03 फ़रवरी, 2006 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||