BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 23 सितंबर, 2006 को 16:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस का वेब संस्करण!
माइक्रोसॉफ़्ट
माइक्रोसॉफ़्ट अपने ऑफ़िस और स्प्रैडशीट प्रोग्राम का वेब संस्करण शुरू करने की योजना बना रहा है.

हालाँकि यह भी गूगल के राइटली प्रोग्राम की ही तरह मुफ़्त होगा लेकिन ऑफ़िस प्रोग्राम के ऑनलाइन संस्करण में कुछ चीज़ों की कमी होगी.

माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस प्रोग्राम के ऑनलाइन संस्करण के लिए ख़र्च का इंतज़ाम विज्ञापनों से निकालने की योजना बना रहा है.

माइक्रोसॉफ़्ट के इस क़दम को बाज़ार में पहले से मौजूद मुफ़्त ऑफ़िस प्रोग्रामों का मुक़ाबला करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

ऑनलाइन मुक़ाबला

माइक्रोसॉफ़्ट का मुफ़्त ऑनलाइन प्रोग्राम इसके वर्क्स सॉफ़्टवेयर सूट पर आधारित होगा जिसका ज़्यादातर इस्तेमाल घरों के कंप्यूटरों में होता है.

माइक्रोसॉफ़्ट ने ऑफ़िस प्रोग्राम का ऑनलाइन संस्करण शुरू किए जाने की अभी कोई तारीख़ तो नहीं घोषित की है लेकिन कंपनी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि यह अपने सॉफ़्टवेयर के वितरण और भुगतान के किसी नए तरीके पर विचार कर रही है.

अनेक ऑनलाइन कंपनियों की ही तरह माइक्रोसॉफ़्ट ने भी बहुत सी ऑनलाइन सेवाएँ पहले ही शुरू कर दी हैं जिनमें ऑफ़िस प्रोग्राम साथ में दिए होते हैं यानी लिखने के काम आने वाले सभी उपकरण और सुविधाएँ मौजूद रहती हैं.

माइक्रोसॉफ़्ट का ऑफ़िस सूट इस समय बाज़ार में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कंपनी को हाल के समय में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा है क्योंकि अनेक कंपनियों ने ऐसे प्रोग्राम मुफ़्त में उपलब्ध कराने शुरू कर दिए हैं.

मसलन, ओपन ऑफ़िस नामक परियोजना इसी तरह के प्रोग्राम मुफ़्त मुहैया कराती है जो माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस से बिल्कुल मिलते-जुलते हैं.

इसके अलावा गूगल अब राइटली ऑनलाइन प्रोग्राम की मालिक बन चुकी है. यह प्रोग्राम भी माइक्रोसॉफ़्ट के ऑफ़िस सूट की ही तरह है और गूगल ने साल 2006 के शुरू में इसे मुफ़्त ऑनलाइन मुहैया कराना शुरू कर दिया है.

माइक्रोसॉफ़्ट का ऑफ़िस सूट बहुत ही कामयाब प्रोग्राम है और इस समय कंपनी का लगभग 25 प्रतिशत राजस्व इसी की बिक्री से आता है.

माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस सूट का नया संस्करण 2007 में लाए जाने की योजना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अब गूगल का वेब कैलेंडर भी
14 अप्रैल, 2006 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>