BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 11 जुलाई, 2006 को 13:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माइक्रोसॉफ़्ट ने विंडोज़ 98 को बंद किया
विंडोज़
माइक्रोसॉफ़्ट ने विंडोज़ 98 ऑपरेटिंग सिस्टम बंद कर दिया है
सॉफ़्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा है कि वो 11 जुलाई 2006 से विंडोज़ 98 ऑपरेटिंग सिस्टम बंद कर रही है.

माइक्रोसॉफ़्ट ने लोगों से विंडोज़ 98 के बजाय विंडोज़ एक्सपी जैसे सिस्टम इस्तेमाल करने का आह्वान किया है.

कंपनी के मुताबिक 11 जुलाई के बाद विंडोज़ 98 से जुड़ी समस्याएँ सुलझाने के लिए वो फ़ोन पर उपभोक्ताओं की मदद नहीं कर पाएगी.

उपभोक्ता माइक्रोसॉफ़्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी से मदद लेकर अपनी समस्या हल कर सकेंगे. ये जानकारी जुलाई 2007 तक उपलब्ध रहेगी.

कंपनी के इस क़दम के बाद विंडोज़ 98, विंडोज़ 98 द्वितीय और विंडोज़ मिलेनियम पर असर पड़ेगा.

एक अनुमान के मुताबिक इससे करीब सात करोड़ लोग प्रभावित होंगे.

इनमें से ज़यादातर लोग ऐसे हैं जो विंडोज़ 98 का इस्तेमाल घरों में करते हैं या फिर ऐसी छोटी व्यापारिक इकाईयाँ हैं जो इसका प्रयोग करती हैं.

बड़े व्यापारिक संस्थानों ने आमतौर पर विंडोज़ एक्सपी जैसे सॉफ़्टवेयर प्रयोग करना शुरू कर दिया है.

विंडोज़ 98 सॉफ़्टवेयर को माइक्रोसॉफ़्ट से मिलने वाली मुफ़्त मदद 2003 में बंद की जानी थी. लेकिन उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद मदद को जारी रखा गया लेकिन उसके लिए पैसे लिए जाने लगे.

माइक्रोसॉफ़्ट के नए फ़ैसले का मतलब होगा कि जो लोग विंडोज़ 98 इस्तेमाल करते हैं, उनके सॉफ़्टवेयर को सुरक्षा के लिहाज़ से ज़्यादा खतरा रहेगा.

विंडोज़ एक्सपी इस्तेमाल करने के लिए लोगों को नए कंप्यूटर और अन्य यंत्र भी ख़रीदने पड़ सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अब गूगल का वेब कैलेंडर भी
14 अप्रैल, 2006 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>