|
विंडोज़ वाले कंप्यूटरों को नया ख़तरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कंप्यूटर कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने आगाह किया है कि उसके सॉफ़्टवेयर विंडोज़ पर आधारित कंप्यूटरों को हैकरों से एक नए तरह का ख़तरा है. कंपनी ने कहा है कि हैकर सामान्य तस्वीरों के साथ वायरस कोडिंग भेज कर कंप्यूटरों को नुक़सान पहुँचा सकते हैं. इसके ज़रिए कोई हैकर किसी दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर पर नियंत्रण भी कर सकता है. यह हानिकारक कंप्यूटर कोडिंग किसी सामान्य jpeg फ़ॉर्मेट की तस्वीर के साथ छिप जाती है. हालाँकि आमतौर पर इन तस्वीरों को खोलने के बाद ही हानिकारक कोडिंग अपना असर कर पाती है, लेकिन सिद्धांतत: ऐसी तस्वीरों वाली किसी वेबसाइट पर जाने से भी हैकर के जाल में फंसना मुमकिन है. विंडोज़-एक्सपी और ऑफ़िस-2003 समेत माइक्रोसॉफ़्ट के कई सॉफ़्टवेयर इस नए ख़तरे का सामना करने में असमर्थ पाए गए हैं. कंपनी ने अपने ग्राहकों से कहा है कि ख़तरे से बचने के लिए वे माइक्रोसॉफ़्ट की वेबसाइट से सुरक्षा 'पैच' डाउनलोड करें. हालाँकि माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा है कि अभी jpeg फ़ॉर्मेट की तस्वीरों से जुड़े इस ख़तरे का ज़्यादा दुरुपयोग देखने को नहीं मिला है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||