BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 सितंबर, 2004 को 20:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विंडोज़ वाले कंप्यूटरों को नया ख़तरा
News image
विंडोज़ सॉफ़्टवेयर हैकरों का ख़ास निशाना
कंप्यूटर कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने आगाह किया है कि उसके सॉफ़्टवेयर विंडोज़ पर आधारित कंप्यूटरों को हैकरों से एक नए तरह का ख़तरा है.

कंपनी ने कहा है कि हैकर सामान्य तस्वीरों के साथ वायरस कोडिंग भेज कर कंप्यूटरों को नुक़सान पहुँचा सकते हैं.

इसके ज़रिए कोई हैकर किसी दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर पर नियंत्रण भी कर सकता है.

यह हानिकारक कंप्यूटर कोडिंग किसी सामान्य jpeg फ़ॉर्मेट की तस्वीर के साथ छिप जाती है.

हालाँकि आमतौर पर इन तस्वीरों को खोलने के बाद ही हानिकारक कोडिंग अपना असर कर पाती है, लेकिन सिद्धांतत: ऐसी तस्वीरों वाली किसी वेबसाइट पर जाने से भी हैकर के जाल में फंसना मुमकिन है.

विंडोज़-एक्सपी और ऑफ़िस-2003 समेत माइक्रोसॉफ़्ट के कई सॉफ़्टवेयर इस नए ख़तरे का सामना करने में असमर्थ पाए गए हैं.

कंपनी ने अपने ग्राहकों से कहा है कि ख़तरे से बचने के लिए वे माइक्रोसॉफ़्ट की वेबसाइट से सुरक्षा 'पैच' डाउनलोड करें.

हालाँकि माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा है कि अभी jpeg फ़ॉर्मेट की तस्वीरों से जुड़े इस ख़तरे का ज़्यादा दुरुपयोग देखने को नहीं मिला है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>