|
विस्टा के इंतज़ार में है चोर बाज़ार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हाई-टेक कंप्यूटर अपराधी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के नए ऑपरेटिंग सिस्टम विस्टा के बाजार में आने का इंतजार कर रहे हैं. कंप्यूटर सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि विस्टा का 2007 में बाजार में आना कंप्यूटर सुरक्षा की दृष्टि से एक बड़ी घटना है. अपराध और सुरक्षा दोनों ही पक्षों पर इसका व्यापक प्रभाव होने की संभावना है. कई संगठित अपराधियों का गैंग इस सिस्टम की सुरक्षा को भेदने के लिए पहले से सक्रिय है. कुछ तो अभी से इसकी कमज़ोरियों का फायदा उठाने का तरीका ढूँढ़ रहे हैं और कुछ लोग इसके अभी बाजार में आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हालाँकि माइक्रोसॉफ्ट के व्यावसायिक ग्राहकों को 30 नवंबर से ही विस्टा उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन आम ग्राहकों को इसके लिए जनवरी 2007 के आख़िर तक इंतजार करना पड़ेगा. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि विस्टा के विकसित करने की पूरी प्रक्रिया में इसकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. विस्टा के भीतर ऐसी कई तकनीकें हैं जिनसे कि आम तौर पर इन अपराधियों के आक्रमणों पर काबू पाया जा सकता है. दुरुपयोग खास तौर पर यूजर अकॉउंट्स के मामले में इसे इतना सुरक्षित बनाया गया है कि दूसरे प्रोगाम इसे आसानी भेद न पाएँ. ई-मेल मैसेज के अटैचमेंट और मिलते-जुलते वेब पेज के जरिए होने वाले अपराधों का भी ध्यान रखा गया है. अभी इन साइबर अपराधियों का ज्यादातर ध्यान वेब के माध्यम से होने वाली खरीद बिक्री और लेन-देन से संबंधित डेटाबेस के दुरूपयोग पर केंद्रित है. ई-मेल और दूसरी गुप्त सूचनाओं को भेद कर क्रेडिट कार्डों के नंबरों को सार्वजनिक कर देने जैसे अपराधों के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें गूगल किस चिड़िया का नाम है?12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना 'विंडोज़ विस्टा' 2006 में बाज़ार में आएगा24 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना माइक्रोसॉफ्ट को आशा से अधिक लाभ27 अक्तूबर, 2006 | कारोबार जनवरी से विंडोज़ विस्टा बाज़ार में 09 नवंबर, 2006 | कारोबार माइक्रोसॉफ़्ट का 'विंडोज़-विस्टा' बाज़ार में01 दिसंबर, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||