| 'विंडोज़ विस्टा' 2006 में बाज़ार में आएगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने अपने सबसे लोकप्रिय उत्पाद विंडोज़ के नए संस्करण का नाम 'विंडोज़ विस्टा' रखा है. अब तक इसे इसके कोड नाम - लॉंगहॉर्न से जाना जाता था. 'विंडोज़ विस्टा' वर्ष 2006 में बाज़ार में आएगा. विंडोज़ का पिछला संस्करण 'विंडोज़ एक्सपी' पाँच साल पहले आया था. 'विंडोज़ विस्टा' टेस्ट के लिए तीन अगस्त को रिलीज़ होगा. कंपनी ने विंडोज़ इस्तेमाल करने वालों से वादा किया है कि नए संस्करण में कंप्यूटर को वायरस इत्यादि से सुरक्षित बनाने वाले पहलू पहले से ही होंगे और इसके लिए उन्हें अलग से पैसे ख़र्च नहीं करने पड़ेंगे. लेकिन हो सकता है कि 2006 में 'विंडोज़ विस्टा' को बाज़ार में लाने के लिए शुरु में इसमें कुछ पहलू न हों. दुनिया भर में लगभग 90 प्रतिशत कंप्यूटर विंडोज़ सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं. गुरुवार को माइक्रोसॉफ़्ट ने सार्वजनिक किया था कि इस साल की चौथी तिमाही में लगभग 3.7 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||