|
जनवरी से विंडोज़ विस्टा बाज़ार में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइक्रोसॉफ्ट अपना बहुप्रतीक्षित विंडोज़ विस्टा सॉफ्टवेयर 30 ज़नवरी, 2007 से बाज़ार में आम ग्राहकों के लिए उतारेगी. कंपनी का कहना है कि औद्योगिक इस्तेमाल के लिए विंडोज़ विस्टा 30 नवंबर से उपलब्ध हो जाएगा. विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम के इस अगले संस्करण में संशोधित 3डी इंटरफ़ेस, अधिक सर्च विकल्प और अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. विस्टा 2001 के बाद कंप्यूटर बाज़ार के लिए माइक्रोसॉफ्ट का पहला विंडोज़ पैकेज होगा. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि विस्टा के छह संस्करण आएँगें- तीन औद्योगिक इस्तेमाल के लिए, दो व्यक्तिगत कामों के लिए और एक विकासशील देशों के लिए. जनवरी में विस्टा उतारने का मतलब यह है कि माइक्रोसॉफ्ट क्रिसमस की छुट्टी के समय होने वाली ख़रीदारी से वंचित रह जाएगा. कूपन इस घाटे को बाज़ार से पूरा करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट उन ग्राहकों को डिस्काउंट कूपन और फ्री में कूपन बाँट रहा है जो क्रिसमस की छुट्टी के समय विंडो एक्सपी लगे कंप्यूटर खरीदेंगें. माइक्रोसॉफ्ट ने अनुमान लगाया है कि इस वित्त वर्ष में नए सिस्टम से विंडोज़ पीसी सॉफ्टवेयर की बिक्री में 10 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है. विस्टा विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम का बहुप्रतीक्षित नवीनतम संस्करण है जिसे पहले इस साल अगस्त में बाज़ार में आना था. इस सॉफ्टवेयर पर पिछले पाँच सालों से काम हो रहा है. माइक्रोसॉफ्ट ये जानकारी पहले ही सार्वजनिक कर चुका है कि विस्टा प्रयोग में लाने के लिए कंप्यूटरों को क्या करना होगा. बहुत से पर्सनल कंप्यूटर बनाने वाली कम्पनियों ने "विस्टा-रेडी" कंप्यूटर बाज़ार में उतारना शुरु कर दिया है. अमरिका में इस सॉफ्टवेयर को माइक्रोसॉफ्ट के मुखिया स्टीव बाल्मर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्यचेंज़ में लाँच करेंगें. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रतिद्वंद्वियों को मदद की पेशकश22 अप्रैल, 2003 | कारोबार माइक्रोसॉफ़्ट पर भारी जुर्माने की ख़बर23 मार्च, 2004 | कारोबार विंडोज़ 98 की बिक्री अभी बंद नहीं होगी14 जनवरी, 2004 | कारोबार विंडोज़ एक्सपी का नया सस्ता संस्करण16 अगस्त, 2004 | कारोबार माइक्रोसॉफ़्ट का भारत में बड़ा समझौता15 नवंबर, 2004 | कारोबार माइक्रोसॉफ्ट मना रहा है 30वाँ जन्मदिन23 सितंबर, 2005 | कारोबार माइक्रोसॉफ्ट को आशा से अधिक लाभ27 अक्तूबर, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||