|
नया दल अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँचा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि उसका एक अंतरिक्ष यान तीन यात्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सफलतापूर्वक पहुँच गया है. सोयूज़ नाम के इस अंतरिक्ष यान में दो रूसी यात्री सलिज़हान शरिपोव, यूरी शारगिन और अमरीकी अंतरिक्ष यात्री लेरॉय शियाओ सवार थे. यह यान निर्धारित समय से एक मिनट पहले ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर उतर गया. ये तीनों वैज्ञानिक इस स्टेशन पर दस दिन तक रहेंगे जिसके बाद शारगिन यान के साथ पृथ्वी पर लौट आएंगे और बाक़ी दो यात्री वहाँ छह महीने गुज़ारेंगे. मॉस्को के निकट कोरोल्योव में रूसी अंतरिक्ष मिशन में इस कामयाबी की ख़बरे से ख़ुशी की लहर दौड़ गई. अध्ययन यह नया दल वहाँ पौधों की वृद्धि और एड्स की संभावित ओषधि पर कुछ प्रयोग करेगा और अंतरिक्ष में दो बार चहलक़दमी भी करेगा. रूसी अंतरिक्ष यान सोयूज़ के ज़रिए अंतरिक्ष स्टेशन पर चौथी बार दल पहुँचा है. इससे पहले फ़रवरी 2003 में अमरीकी यान कोलंबिया की दुर्घटना के बाद से अमरीका ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा का मिशन स्थगित कर दिया था. इससे पहले गए दल ने वहाँ छह महीने पहले ही पूरे कर लिए जिसमें रूस के गेन्नादी पदलका और अमरीकी माइक फ़िन्के शामिल थे. फ़रवरी 2003 में कोलंबिया दुर्घटना के बाद से सिर्फ़ रूसी अंतरिक्ष यान सोयूज़ ही अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँचने का माध्यम बना हुआ है. अनुमान लगाया गया है कि अमरीकी अंतरिक्ष यान फिर से उड़ान भरने लिए अगले साल मई तक तैयार हो पाएगा, अगर सबकुछ ठीकठाक रहा और कोई अन्य गड़बड़ी नहीं हुई तो. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||