|
वर्जिन कराएगा अब अंतरिक्ष की सैर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में व्यापार, हवाई सेवा, रेल सेवा, मोबाईल फ़ोन सेवा, गैस-बिजली जैसे कई और क्षेत्रो की जानी-मानी कंपनी 'वर्जिन' अब लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराने की तैयारी कर रही है. वर्जिन ने इसके लिए अमरीका की एक कंपनी को एक करोड़ 40 लाख पाउंड में पाँच स्पेसलाइनर या अंतरिक्ष यान बनाने का ठेका दिया है. अमरीका की इसी कंपनी ने 'स्पेस शिप वन' नामक अंतरिक्ष यान बनाया था जो इस वर्ष जून में आसमान में 100 किलोमीटर से भी दूर तक चला गया था. वर्जिन के मालिक सर रिचर्ड ब्रैन्सन ने बीबीसी को बताया कि उनकी कंपनी ने काफ़ी अध्ययन करने के बाद इस क्षेत्र में उतरने का फ़ैसला किया. उन्होंने कहा,"हम समझते हैं कि अभी लगभग 3000 लोग ऐसे हैं जो अंतरिक्ष की सैर करना चाहते हैं". उन्होंने आगे कहा,"अगर हम सफल रहते हैं तो हम कोशिश करेंगे कि हमारे यान अंतरिक्ष में कक्षाओं में चलें और ये भी हो सकता है कि हम वहाँ होटल भी बना डालें". वर्जिन ने अपनी एयरलाइंस वर्जिन अटलांटिक की तर्ज़ पर अपने स्पेसशिप का नाम रखा है - वर्जिन गैलाक्टिक. अंतरिक्ष की सैर
वर्जिन कंपनी अंतरिक्ष की सैर के लिए जो यान बनवा रही है उसमें एक साथ पाँच यात्री सफ़र कर सकते हैं. सैर से पहले एक हफ़्ते तक प्रशिक्षण लेने की ज़रूरत होगी. ये यान अमरीका के कैलीफ़ोर्निया राज्य में स्थित मोहावी रेगिस्तान से उड़ेंगे और एक ट्रिप तीन घंटे की होगी. अनुमान ये है कि शुरू में सफ़र महँगा होगा और एक टिकट के लिए लगभग एक लाख पाउंड भी देने पड़ सकते हैं यानी 80 लाख़ रूपए से भी अधिक. रिचर्ड ब्रैन्सन कहते हैं,"सभी यात्री शानदार नज़ारा देख सकेंगे. सबके पास खिड़की होगी और आरामदेह सीटें होंगी". कंपनी का कहना है कि अब सबकुछ ठीक रहा तो पर्यटकों को लेकर पहला अंतरिक्ष यान तीन साल बाद रवाना हो जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||