|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरिक्ष के लिए नई अमरीकी योजना
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने 12 अरब डॉलर की नई अंतरिक्ष योजना की घोषणा की है. इसके तहत आगामी अनुसंधानों के लिए 2020 तक मानव को चंद्रमा पर भेजा जाए. उन्होंने कहा कि चंद्रमा को मंगल और सौर मंडल में आगे की खोज के लिए एक पड़ाव की तरह इस्तेमाल किया जाएगा.
उन्होंने ये भी कहा कि 2010 तक अंतरिक्ष जानेवाले सारे स्पेस शटल अंतरिक्ष यानों को हटाकर उनकी जगह एक नया यान लाया जाएगा. अमरीकी राष्ट्रपति ने वाशिंगटन में अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुख्यालय में भावी अंतरिक्ष योजना का एलान किया. उन्होंने कहा,"इंसान अंतरिक्ष में जा रहे हैं. मैं चाहता हूँ कि अनुसंधान का एक नया युग शुरू हो". नया यान अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अंतरिक्ष में स्पेस स्टेशन के निर्माण के काम को जल्दी-से-जल्दी फिर शुरू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन बनाने का काम 2010 तक पूरा कर लिया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय तक अंतरिक्ष से स्पेस शटल, यानी वे अंतरिक्ष यान जो अभी तक इस्तेमाल होते रहे हैं, उन्हें पूरी तरह हटा लिया जाएगा. बुश ने कहा कि स्पेस शटल की जगह एक नया अंतरिक्ष यान लाया जाएगा. ख़र्च नासा को नई प्रस्तावित योजना के लिए 12 अरब डॉलर चाहिए जिनमें से 11 अरब डॉलर नासा के अपने फंड से आएँगे. अलग से एक अरब डॉलर के लिए राष्ट्रपति काँग्रेस से मंज़ूरी देने के लिए कहेंगे. मगर कुछ आलोचक बुश के नए एलान को इस साल होनेवाले राष्ट्रपति चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. उनका कहना है कि अमरीका नई योजनाओं का भार नहीं उठा सकता. वे ये भी कह रहे हैं कि अगर नौकरियों में कटौती हुई तो उल्टा असर भी पड़ सकता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||