|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मंगल पर वैज्ञानिक भेजने का प्रस्ताव
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश मंगल पर वैज्ञानिक भेजने और चाँद पर फिर से अभियान भेजने के बारे में अगले सप्ताह घोषणा करेंगे. वरिष्ठ अमरीकी अधिकारियों के अनुसार वह चाँद पर संभवतः स्थायी वैज्ञानिक स्टेशन के बारे में योजनाएँ भी सामने रख सकते हैं. अधिकारियों ने कहा है कि पिछले वर्ष फ़रवरी में हुई अंतरिक्ष शटल कोलंबिया की दुर्घटना के बाद अब राष्ट्रपति बुश अमरीकी अंतरिक्ष कार्यक्रम में नई जान फूँकना चाहते हैं. अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अभी ही मंगल पर जाँच के लिए सफलतापूर्वक एक यान भेजा है मगर वहाँ किसी व्यक्ति को भेजने का काम कम से कम अगले 10 साल में तो नहीं हो सकता. चाँद पर परीक्षण अमरीकी राष्ट्रपति बुश के पिता जब 1989 में राष्ट्रपति थे तब उन्होंने मंगल पर आदमी भेजने की योजना रखी थी मगर उस समय ऊँची लागत के चलते काम शुरू नहीं किया जा सका था. जॉर्ज डब्ल्यू बुश वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करेंगे कि वे लगभग दस वर्षों में मंगल तक जाने वाले अभियान के बारे में सोचें जिससे इस अभियान की लागत इतने समय में बाँटी जा सके. इसके अलावा अमरीका ने चाँद पर अपना अभियान लगभग 30 साल पहले भेजा था. चूँकि चाँद तक सिर्फ़ तीन दिन में पहुँचा जा सकता है जबकि मंगल तक पहुँचने में छह महीने लग जाते हैं. अंतरिक्ष कार्यक्रम के बारे में बुश की इस योजना के बाद नासा और रक्षा मंत्रालय पेंटागन के बीच प्रौद्योगिकी का आदान-प्रदान बढ़ सकता है. इस योजना से कुछ नई तकनीकें सामने आ सकती हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||