BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 04 जनवरी, 2004 को 00:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मंगल पर उतरा रोबोट यान 'स्पिरिट'
स्पिरिट
मंगल की पड़ताल करेगा 'स्पिरिट'

अमरीका के मंगल अभियान के तहत दो में से पहला 'स्पिरिट' नाम का रोबॉट वाहन रविवार को वहाँ उतर गया है और उसने पहला संकेत दे दिया है.

इसे अमरीकी अंतरिक्ष संस्था नासा ने तैयार किया है और ये मंगल पर पानी का पता लगाएगा.

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस खोज से इस बात का जवाब मिलने में आसानी होगी कि मंगल पर जीवन की संभावना है या नहीं.

'स्पिरिट' के नाम से जाना जाने वाला ये वाहन एक बच्चे गाड़ी जितना बड़ा है और इसे पैराशूट और एयरबैग की सहायता से उतारा गया है.

इसके अलावा दूसरा रोबॉट वाहन 'ऑपरच्युनिटी' 24 जनवरी को मंगल को छुएगा.

इसके पहले ब्रिटेन का बीगल-2 अभियान सफल नहीं हो सका था.

इसे क्रिसमस के दिन मंगल पर उतरना था लेकिन तब से इससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है और न ही ऐसे संकेत मिले हैं कि ये सफलतापूर्वक उतर गया है.

जीवन

मंगल ग्रह पर खोजबीन में काफ़ी समय से रुचि रही है और माना जाता है कि इस ग्रह पर जीवन होने की संभावना सबसे ज़्यादा है.

इस बात के कुछ निशान मिले हैं कि मंगल पर कभी समुद्र और झीलें हुआ करती थीं.

मंगल पर जीवन की खोज में अमरीका और रूस ने 1960 के दशक के बाद से वहाँ अंतरिक्ष यान भेजने की कई कोशिशें की हैं.

लेकिन अब तक केवल तीन प्रयासों को ही सफलता मिली.

1976 में 'वाइकिंग' मंगल तक पहुँचा और 1997 में 'मार्स पाथफ़ाइंडर' अभियान ने मंगल की खोजबीन की कोशिशें कीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>