BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 जनवरी, 2004 को 01:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंतरिक्ष में अभियानों पर रोमाँच
राष्ट्रपति बुश की योजना से हर ओर रोमाँच

अमरीका में वैज्ञानिक चंद्र अभियान दोबारा शुरू किए जाने और मंगल पर भी मानव को उतारने की राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की योजना से बहुत उत्साहित हैं.

ख़बरों के अनुसार बुश अगले सप्ताह इस बारे में घोषणा करने वाले हैं.

चंद्रमा पर एक स्थायी केंद्र बनाए जाने का भी प्रस्ताव है.

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुख्य प्रवक्ता ग्लेन महोने ने कहा कि अमरीकी अंतरिक्ष वैज्ञानिक चंद्र और मंगल अभियानों के बारे में आ रही ख़बरों से रोमांचित हैं.

उन्होंने बुश के प्रस्ताव के बारे में और कोई ब्योरा नहीं दिया, लेकिन कहा कि यह नासा के लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा.

महोने ने कहा, "हम राष्ट्रपति से पहले कोई घोषणा नहीं करना चाहते. लेकिन हम अगले सप्ताह की जाने वाली घोषणा और उसके नासा के भविष्य पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर उत्साहित हैं."

आलोचना

हालाँकि आलोचकों को इस तरह के अभियानों पर आने वाले भारी ख़र्च को लेकर चिंता है.

 हम पहले से ही 500 अरब डॉलर के बजट घाटे का सामना कर रहे हैं. इस राष्ट्रपति को बजट घाटे के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए.

हॉवर्ड डीन

अगले राष्ट्रपति चुनाव में बुश को टक्कर देने की तैयारी कर रहे डेमोक्रेट नेता हॉवर्ड डीन ने कहा कि वह अंतरिक्ष अन्वेषण के पक्षधर हैं लेकिन उनकी चिंता ख़र्च को लेकर है.

उन्होंने कहा, "हम पहले से ही 500 अरब डॉलर के बजट घाटे का सामना कर रहे हैं. इस राष्ट्रपति को बजट घाटे के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए."

उल्लेखनीय है कि मौजूदा राष्ट्रपति के पिता और तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश सीनियर ने भी 1989 में मंगल पर मानव अभियान भेजने का प्रस्ताव किया था, लेकिन धन के अभाव में उस दिशा में कुछ नहीं किया जा सका.

विशेषज्ञों के अनुसार बुश वैज्ञानिकों को पूरी योजना को 10 वर्षों की लंबी अवधि में कार्यरूप देने को कह सकते हैं ताकि एकमुश्त भारी ख़र्च की ज़रूरत नहीं हो.

अमरीका ने तीन दशक पहले अंतिम बार चाँद पर मानव अभियान भेजा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>