|
रिकॉर्ड बनाकर अंतरिक्ष से लौटा निजी यान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेसशि-वन नाम का निजी अंतरिक्ष यान इतिहास बनाकर धरती पर वापस लौट आया है. किसी इंसान के साथ अंतरिक्ष तक जाने वाला यह पहला निजी विमान है. इस मिशन के नियंत्रण कक्ष ने बताया कि यान 100 किलोमीटर तक जाकर वापस लौट आया. लगभग इसी ऊँचाई को अंतरिक्ष की सीमा कहा जाता है. मशहूर अंतरिक्ष वैज्ञानिक के बर्ट रूटन के इस विमान को लॉन्चर व्हाइट नाइट ने 15 किलोमीटर तक की ऊँचाई पर पहुँचाया जिसके बाद विमान में लगे रॉकेटों ने इसे मंज़िल तक ले जाने का काम किया. बर्ट रूटन ने ख़ुद हवाई पट्टी पर मौजूद थे जहाँ उन्होंने पायलट माइक मेलविल का स्वागत किया. पायलट मेलविल ने कहा, "यह एक ज़बर्दस्त अनुभव था, एक ऐसा अनुभव जिसकी मिसाल देना मुश्किल है. हर चीज़ ने ठीक वैसे ही काम किया जैसा बर्ट ने कहा था." पायलट का कहना था कि अंतरिक्ष से दिखने वाला नज़ारा "कमाल" का था, उन्होंने अफ़सोस का इज़हार किया कि उनके सबसे अच्छे दोस्त और विमान को बनाने वाले बर्ट यह नज़ारा देखने के लिए मौजूद नहीं थे. बर्ट रूटन का कहना है कि यह एक भावनात्मक यात्रा थी, वे कहते हैं, "विमान जब ज़मीन पर उतरा तो आपने जैसा महसूस किया वैसा हम कंट्रोल रूम में हर पल महसूस कर रहे थे." जब यह ख़बर आई कि यान अंतरिक्ष की सीमा में प्रवेश कर लिया है तो कंट्रोल रूम में मौजूद इंजीनियरों ने तालियाँ बजाकर खुशी प्रकट की. विमान डेढ़ घंटे की सैर के बाद कैलिफ़ोर्निया के मोयावे हवाई अड्डे पर उतरा तो उसका स्वागत करने के लिए वहाँ दुनिया भर के पत्रकार और तीन हज़ार लोग मौजूद थे. केवल विमान ने ही नहीं बल्कि मेलविल ने भी अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया, वे ग़ैर-सरकारी अंतरिक्ष अभियान के तहत उड़ने वाले दुनिया के पहले पायलट बन गए. अंतरिक्ष में अकेले ही जाने वाले मेलविल ने कहा, "बहुत काम कर लिया अब मैं कुछ दिन तक अपनी मोटरसाइकिल चलाऊँगा." यह यान आवाज़ की गति से तीन गुना तेज़ उड़कर अंतरिक्ष में पहुँचा और उसे धरती पर वापस आने में बीस मिनट लगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||