BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 20 जून, 2004 को 07:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंतरिक्ष यान रिकॉर्ड बनाने को तैयार
स्पेसशिपवन
सोमवार की उड़ान में स्पेसशिपवन पर पाइलट अकेले होगा
पहली बार किसी प्राइवेट अंतरिक्ष यान से मानव को आकाश में 100 किलोमीटर की ऊँचाई तक भेजे जाने की तैयारी अंतिम चरण में पहुँच गई है.

स्पेसशिपवन नामक यान को बर्ट रयूटन ने बनाया है.

इसे सोमवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 1330 बजे कैलीफ़ोर्निया में उड़ान भरनी है.

यान को पहले एक विशेष विमान व्हाइट नाईट के ज़रिए आकाश में 15 किलोमीटर तक ले जाया जाएगा, जहाँ से रॉकेट बूस्टर के सहारे यह अंतरिक्ष की सीमा को छुएगा.

व्हाइट नाईट को भी बर्ट ने ही बनाया है.

अभी तक कोई भी प्राइवेट यान 100 किलोमीटर की ऊँचाई को नहीं छू पाया है.

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने एक परीक्षण उड़ान के दौरान स्पेसशिपवन 64 किलोमीटर की ऊँचाई तक पहुँचने में सफल रहा था.

एक करोड़ डॉलर का पुरस्कार

बर्ट और उनकी स्केल्ड कम्पोजिट्स नामक कंपनी के अन्य विशेषज्ञों को पूरा भरोसा है कि स्पेसशिपवन की भविष्य की उड़ान उन्हें एक करोड़ डॉलर का अंसारी एक्स-प्राइज़ दिला पाएगी.

यह पुरस्कार अंतरिक्ष में पहली ग़ैरसरकारी मानव उड़ान के लिए घोषित है.

एक्स-प्राइज़ के लिए 25 अन्य टीमें प्रयासरत हैं.

एक्स पुरस्कार की शर्त ये है कि कोई प्राइवेट यान दो सप्ताह के अंतराल में दो बार तीन यात्रियों को लेकर 100 किलोमीटर की ऊँचाई तक जाए.

दरअसल इस ऊँचाई को ही अंतरिक्ष की सरहद माना जाता है.

सोमवार की उड़ान के पायलट का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. मई की उड़ान में पायलट थे माइक मेलविल.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>