BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 02 जनवरी, 2004 को 07:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धूमकेतु से धूलकण ला रहा है स्टारडस्ट
स्टारडस्ट
वाइल्ड-2 में मौजूद पदार्थों के फ़ोटो भी खींचेगा स्टारडस्ट

अमरीकी अंतरिक्ष यान स्टारडस्ट पाँच साल की यात्रा के बाद धूमकेतु वाइल्ड-2 के क़रीब पहुँच गया है और उसने वहाँ मौजूद धूलकणों को समेट लिया है.

ये धूलकण धरती पर भेजे जाएँगे.

किसी भी धूमकेतु तक यह अपने तरह का पहला अभियान है.

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का यान स्टारडस्ट शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 1950 बजे के क़रीब धूमकेतु से होकर गुजरा.

उस दौरान स्टारडस्ट में मौजूद जेली जैसे पदार्थ में वाइल्ड-2 के धूल कण चिपक गए.

ये धूल कण एक कैप्सुल के रूप में सुरक्षित रहेंगे और अब से दो साल बाद 2006 में धरती तक पहुँचेंगे.

महत्वपूर्ण

वैज्ञानिकों का मानना है कि स्टारडस्ट द्वारा जुटाए गए धूलकणों से न सिर्फ धूमकेतुओं के बनावट के बारे में जानकारी मिलेगी, बल्कि सौर मंडल के शुरुआती स्वरूप पर भी रोशनी पड़ सकेगी.

 हाल दशकों में कई यान धूमकेतुओं के पास से गुजरे हैं, लेकिन ये पहली बार है कि हम किसी धूमकेतु से नमूने धरती तक ला पाएँगे

डॉ. डॉन ब्रॉउनली

उल्लेखनीय है कि धूमकेतुओं का जन्म सौर मंडल के निर्माण के समय ही अरबों साल पहले हुआ था.

वाइल्ड-2 धूमकेतु मात्र 5.4 किलोमीटर चौड़ा है.

पाँच मीटर लंबे स्टारडस्ट यान से इसकी मुलाकात के महत्व के बारे में इस अभियान से जुड़े मुख्य वैज्ञानिक वाशिंग्टन विश्वविद्यालय के डॉ. डॉन ब्राउनली कहते हैं, "हाल दशकों में कई यान धूमकेतुओं के पास से गुजरे हैं, लेकिन ये पहली बार है कि हम किसी धूमकेतु से नमूने धरती तक ला पाएँगे."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>