BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 जुलाई, 2004 को 01:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शनि से आईं चकित करने वाली तस्वीरें
शनि का वलय
शनि के रंगीन वलयों की इतनी साफ़ तस्वीरें पहली बार मिली हैं
शनि ग्रह तक पहँचने वाले पहले अंतरिक्ष यान कैसिनी ह्यूगन्स ने कई कई तस्वीरें और आँकड़े भेजे हैं जिससे शनि के वलय के जन्म की कहानी खुल सकती है.

तस्वीरों से पता चलता है कि शनि का वलय कई जगह से उबड़-खाबड़ है और कई जगह से वक्राकार है.

इस यान ने आंकड़े भेजे हैं जिससे पता चलता है कि शनि का यह वलय किन चीज़ों से बना है.

कैसिनी ने शनि के चंद्रमाओं में से दो की तस्वीरें भी भेजी हैं.

कैसिनी शनि के जो वलयों के बीच था और उसने जो तस्वीरें भेजी हैं वे चकित करने वाली हैं.

कैसिनी के उपकरण बताते हैं कि शनि के वलय मुख्य रुप से बर्फ़ से बने हुए हैं लेकिन इनमें से कुछ गहरे रंग के दिखाई देते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये सिर्फ़ धूल है.

यह वही पदार्थ दिखाई देता है, जो बाहरी चंद्रमा फ़ोबे के बाहरी वातावरण में भी दिखाई देता है. इससे उस सिद्धांत को बल मिलता है कि शनि के वलय उसके पुराने चंद्रमाओं के नष्ट होने से बने हैं.

चंद्रमा

शनि का वलय
शनि के वलय से भेजे गए आंकड़ों से इनके बनने की कहानी खुलने की संभावना है
शनि का सबसे बड़ा चंद्रमा टाइटन के बारे में माना जाता है कि सौर परिवार में पृथ्वी के अलावा वही उपग्रह है जिसकी सतह में द्रव पदार्थ है.

कैसिनी ने घने बादलों के बीच से जो तस्वीरें ली हैं उससे पता चलता है कि वहाँ बर्फ़ है और कुछ लकीरें हैं, जो किसी अज्ञात पदार्थ से बनी हुई हैं.

टाइटन और फ़ोबे की जो तस्वीरें कैसिनी ने भेजी हैं उसे देखकर पृथ्वी और उसके चंद्रमा की उन पुरानी तस्वीरों की तरह लगता है, जो दशकों पहले अंतरिक्ष अभियानों के दौरान लिए गए थे.

सहसा भरोसा ही नहीं होता कि ये तस्वीरें पंद्रह लाख किलोमीटर दूर से आ रही हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>