BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 01 जुलाई, 2004 को 03:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शनि की परिक्रमा करने पहुँचा कसिनी
News image
शनि के रंगीन वलयों से होकर गुजरने में सफल रहा है कसिनी
पहली बार कोई अंतरिक्ष यान शनि ग्रह के वलय से होकर गुजरा है.

कसिनी-होयगन्स नामक यह यान अब शनि की कक्षा में स्थापित होने की तैयारी कर रहा है.

सात साल तक 12 किलोमीटर प्रति सेकेंड की तेज़ रफ़तार से चल कर कसिनी शनि के पास पहुँचा.

हमारे सौर मंडल के दूसरे सबसे बड़े ग्रह के रंग-बिरंगे वलयों से गुजरने के बाद ट्रक के आकार का यह यान अपने रॉकेटों को फ़ायर कर रहा है.

ऐसा यान की रफ़्तार को कम करने के लिए हो रहा है ताकि यह शनि की कक्षा में प्रवेश कर सके.

यदि कसिनी का यह प्रयास सफल रहा तो यह शनि की परिक्रमा करने वाला पहला अंतरिक्ष यान होगा.

चंद्र समूह

तीन अरब किलोमीटर की दूरी तय कर चुके अमरीकी अंतरिक्ष यान कसिनी को बनाने में 330 करोड़ डॉलर का ख़र्च आया है.

यदि यह शनि की कक्षा में ख़ुद को स्थापित करने में सफल रहा तो अगले चार साल तक यह शनि और उसके ज्ञात 31 चाँदों का अध्ययन कर सकेगा.

कसिनी-होयगन्स अभियान के दो हिस्से हैं.

इसमें जहाँ कसिनी यान चार वर्षों तक शनि और उसके उपग्रहों का अध्ययन करेगा, वहीं होयगन्स नामक लैंडर को शनि के सबसे बड़े चाँद टाइटन पर जनवरी में उतारा जाएगा.

होयगन्स को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने तैयार किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>