BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 04 अक्तूबर, 2004 को 21:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यान ने रिकॉर्ड बनाकर इनाम जीता
स्पेसशिपवन
सोमवार की उड़ान में स्पेसशिपवन पर पाइलट अकेले थे
अंतरिक्ष यान स्पेसशिप वन ने एक करोड़ डॉलर का पुरस्कार जीत लिया है, इस अंतरिक्ष यान ने एक सौ किलोमीटर की ऊँचाई तक जाकर यह इनाम जीता है.

यान ने कैलिफोर्निया के रेगिस्तान से उड़ान भरकर अंतरिक्ष की परिधि में जाकर वापसी की यात्रा पूरी की.

इस यान ने अंतरिक्ष की परिधि में जाकर लौटने का एक रिकॉर्ड कायम किया है और इसके पायलट का नाम ब्रायन बिनी है.

अंतरिक्ष में निजी तौर पर जाने और अंतरिक्ष पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए एक करोड़ डॉलर के एक्स प्राइज़ का यह पहला परिणाम सामने आया है.

 क्या नज़ारा था, क्या कमाल का एहसास था, जैसा महसूस हुआ वह मैं बता नहीं सकता, आपको ख़ुद महसूस करना चाहिए
स्पेसशिप वन के पायलट

अमरीका के मिसौरी में स्थित एक्स प्राइज़ फाउंडेशन के अध्यक्ष पीटर डिमांडिस स्पेसशिप वन की टीम को बधाई दी है कहा है, "मुझे यह घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि स्पेसशिप वन की टीम ने 100 की ऊँचाई तक दो बार उड़ान भरकर एक्स प्राइज़ हासिल किया है. 40 साल के इंतज़ार के बाद यह सफलता हासिल हुई है."

रेडार से मिले आंकड़ों के अनुसार स्पेसशिप वन 114.64 किलोमीटर की ऊँचाई तक गया और उसने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

यान के पायलट ब्रायन बिनी ने कहा, "क्या नज़ारा था, क्या कमाल का एहसास था, जैसा महसूस हुआ वह मैं बता नहीं सकता, आपको ख़ुद महसूस करना चाहिए."

माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक पॉल एलन ने इस परियोजना के लिए धन लगाया था और वे इस परियोजना के लिए लगभग 2 करोड़ डॉलर लगा चुके हैं जबकि इनाम में एक करोड़ डॉलर ही मिला है.

वे कहते हैं, "जब अंतरिक्ष की सैर हर आदमी के लिए उपलब्ध होगी तब देखने लायक़ बात होगी. मैं उसी दिन का इंतज़ार कर रहा हूँ जिस दिन अंतरिक्ष सबके लिए खुला होगा."

किसी भी ग़ैर सरकारी यान ने अब तक इतनी ऊँची उड़ान नहीं भरी, स्पेसशिप वन के पायलट ब्रायन के लिए भी यह एक निजी रिकॉर्ड है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>